बीएसएफ जवान की पत्नी ने लगाई फांसी
रुड़की। पंजाब में बीएसएफ में तैनात एक जवान की पत्नी ने फांसी लगा दी। आनन-फानन में परिजनों ने रुड़की के एक निजी चिकित्सालय में भर्ती कराया। जहां से उसे एम्स ऋषिकेश रेफर किया गया है।
सिविल लाइन कोतवाली इंस्पेक्टर आरके सकलानी से मिली जानकारी के अनुसार, मातृछाया हॉस्पिटल शाकुम्बरी एन्क्लेव रुड़की से एक मैमो प्राप्त हुआ कि रिचा (34) पत्नी लोकेश कुमार निवासी ग्राम लाठरदेवा हूण थाना झबरेडा जनपद हरिद्वार को उपचार के लिए भर्ती कराया गया है। जिसने फांसी लगायी है। जिसके तुरंत बाद पुलिस मौके पर पहुंची। पता चला कि रिचा बोलने की स्थिति में नही है। मौके पर रिचा के ससुरालजन व मायके वाले भी मौजूद थे। परिजनों ने पुलिस को बताया कि रिचा की शादी वर्ष 2011 मे लोकेश कुमार के साथ हुई थी । लोकेश कुमार बीएसएफ में कार्यरत हैं। वर्तमान में पंजाब मे तैनात हैं। जो ड्यूटी पर होने के कारण मौजूद नहीं है। परिवार में रिचा के पति के अलावा दो पुत्र,एक देवर, दो ननद व सास ससुर हैं। प्राथमिक उपचार के बाद रिचा को एम्स ऋषिकेश के लिए रैफर किया गया है। पुलिस ने बताया कि घटना थाना झबरेडा से सम्बन्धित होने के कारण थाना झबरेडा को अवगत करा दिया गया है। फांसी लगाने की प्रमुख वजह क्या रही है इसकी जांच पड़ताल पुलिस कर रही है।