ब्रिटिश पीएम ने दिलाई भरोसा , भारतीय वैक्सीन कविशिलङ लेने वालों के यात्रा में नहीं होगी परेशानी

ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन ने कहा है कि वह “बहुत आश्वस्त” हैं कि उन यात्रियों को “कोई समस्या नहीं होगी” जिन्होंने भारत में बनी कोविशील्ड वैक्सीन ली है.यह बयान उन रिपोर्टों के बाद आया है जिनमें यूरोपीय संघ की पासपोर्ट स्कीम में पुणे स्थित सीरम इंस्टीट्यूटऑफइंडिया द्वारा बनाई गई एस्ट्राज़ेनेका की वैक्सीन, कोविशील्ड, को मान्यता नहीं दी गई है.प्रधानमंत्री कार्यालय ने कहा कि ब्रिटेन के दवा नियामक ने अपने यूरोपीय समकक्ष के साथ वैक्सीन से जुड़ा डेटा साझा किया है.
वैक्सीन विशेषज्ञ प्रो. एडम फिन ने कहा कि टीके “बिल्कुल एक तरह के” हैं. ब्रिटेन को सीरम इंस्टीट्यूट से एस्ट्राज़ेनेका वैक्सीन की पचास लाख खुराक मिली है. यही कंपनी कोविशील्ड भी बनाती है लेकिन ब्रिटेन में कोविशील्ड नाम का इस्तेमाल नहीं करती.कई यूरोपीय देशों ने यात्रा के लिए कोविशील्ड को पहले ही मंजूरी दे दी है. इनमें ऑस्ट्रिया, जर्मनी, स्लोवेनिया, ग्रीस, आयरलैंड, स्पेन, आइसलैंड और स्विट्जरलैंड शामिल हैं.