ब्लू व्हेल गेमः अब सुप्रीम कोर्ट
नई दिल्ली। प्रेट्र: जन केसरी
ब्लू व्हेल जैसे खतरनाक गेम पर प्रतिबंध लगाने के लिए 73 वर्षीय एक बुजुर्ग ने सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाया है। बुजुर्ग का कहना है कि युवा वर्ग गेम के टारगेट पूरा करने के चक्कर में आत्महत्या कर रहे हैं। इस तरह के मामले देश के तमाम राज्यों से प्रकाश में आ रहे हैं।
चीफ जस्टिस दीपक मिश्र, जस्टिस एएम खानविलकर व जस्टिस डीवाई चंद्रचूड की पीठ ने याचिका को सुनवाई के लिए स्वीकृत कर लिया है। इस पर 15 सितंबर को सुनवाई की जाएगी। याचिका में यह भी मांग की गई है कि ब्लू व्हेल के खिलाफ लोगों के बीच जागरूकता अभियान चलाया जाए। इसमें कहा गया कि पांच सितंबर तक ही इसकी वजह से दे सौ युवा आत्महत्या कर चुके हैं। इनमें से ज्यादातर 13, 14 व 15 साल की उम्र के थे। ऑनलाइन खेल के दौरान इन्होंने आत्मघाती कदम उठाया। वृद्ध का कहना है कि मदुरै पुलिस ने माना है कि एक युवा ने आत्महत्या से पहले 150 दोस्तों को इसे फारवर्ड कर दिया था।