
बिहार में एक ओर जहां कोरोना संक्रमण के केस बढ़ते जा रहे हैं, वहीं इस जानलेवा बीमारी की चपेट में आकर लोग अपनी जान भी गंवा रहे हैं। बीजेपी एमएलसी टुन्ना जी पाण्डेय और बड़हिया के राजद विधायक बच्चा पाण्डेय के भाई धनंजय पांडेय की कोरोना से मौत हो गई। वहीं जीरादेई क्षेत्र के पूर्व विधायक (1980-85) राघो सिंह का भी कोरोना से निधन हो गया। उत्तर बिहार में रविवार को कोरोना ने 39 लोगों की जान ले ली। सबसे अधिक 15 लोगों की मौत मुजफ्फरपुर में हो गई। इनमें 10 एसकेएमसीएच और पांच लोगों की मौत शहर के विभिन्न निजी अस्पतालों में हो गई। दरभंगा जिले में चार लोगों की मौत डीएमसीएच में हो गई जबकि तीन लोगों की मौत निजी अस्पतालों में हो गई। बेतिया मेडिकल कॉलेज में आठ लोगों की मौत कोरोना से हो गई। इनमें सात पश्चिमी चंपारण औरर एक व्यक्ति पूर्वी चंपारण के रहने वाले थे। समस्तीपुर में रेलवे और अन्य सरकारी अस्पतालों में आठ लोगों की मौत हो गई। इसके अलावा मधुबनी में एक व्यक्ति की मौत कोरोना से हो गई।