बिहार

अग्निपथ के विरोध की आग में झुलसा बिहार

सेना की अग्निपथ योजना के खिलाफ शुक्रवार को बिहार के कई जिलों में तीसरे दिन भी जमकर उपद्रव हुआ। इस दौरान 27 रेलवे स्टेशनों पर तोड़फोड़ और आगजनी की गई तथा 14 ट्रेनों को फूंक दिया गया। पुलिस-प्रशासन के वाहनों के अलावा भाजपा नेताओं के घरों और दफ्तरों को भी निशाना बनाया गया। कई बसें आग के हवाले कर दी गईं तो कई जगह उपद्रवियों ने पत्थर बरसाए। बेगूसराय, खगड़िया समेत कई जिलों में एनएच जामकर आगजनी व तोड़फोड़ की गई। उपद्रव को देखते हुए राज्य के 15 जिलों में अगले 48 घंटे के लिए इंटरनेट सेवा बंद कर दी गई है। साथ ही उपद्रव के दौरान 325 लोगों को गिरफ्तार किया गया, जबकि 70 केस दर्ज किए गए हैं।

दानापुर में दो, बख्तियारपुर और फतुहा में एक-एक ट्रेन को आग के हवाले कर दिया गया। वहीं दो पुलिस वैन, सात कार समेत 51 वाहनों को भी जला दिया गया। बवाल के दौरान पुलिस ने बख्तियारपुर और दानापुर में फायरिंग भी की। बवाल के कारण पूर्व मध्य रेल की कुल 301 ट्रेनों को रद्द कर दिया गया। वहीं 74 ट्रेनों का आंशिक समापन किया गया। नालंदा के इस्लामपुर में प्रदर्शनकारियों ने मगध एक्सप्रेस (इस्लामपुर-हटिया एक्सप्रेस) की पांच एसी कोचों को फूंक दिया तो आरा में आरा-दानापुर रेलमार्ग पर कुल्हड़िया स्टेशन पर खड़ी 0322 आरा-पटना मेमू ट्रेन में आग लगा दी। आरा-बक्सर मार्ग पर बिहिया स्टेशन पर तोड़फोड़ व स्टोर रूम में आग लगाने के अलावा टिकट काउंटर से करीब ढाई लाख रुपये लूट लिए।

समस्तीपुर में दो ट्रेनों को आग के हवाले कर दिया। लखीसराय में डाउन विक्रमशिला एक्सप्रेस व जनसेवा एक्सप्रेस तो सुपौल में पैसेंजर ट्रेन को निशाना बनाया गया। बेतिया में उपमुख्यमंत्री रेणु देवी के आवास पर पथराव किया गया। वहीं, प्रदेश भाजपा अध्यक्ष डॉ. संजय जायसवाल के घर पर डीजल फेंक आग लगाने की कोशिश की गई। उपद्रवियों ने उनके एक रिश्तेदार की पिटाई कर हाथ तोड़ दिया तथा एक अन्य रिश्तेदार के बाइक शोरूम में तोड़फोड़ की। लौरिया विधायक विनय बिहारी और भाजपा जिलाध्यक्ष की गाड़ी को भी क्षतिग्रस्त कर दिया गया। रोहतास में भाजपा कार्यालय में तोड़फोड़ की और आग लगाने का प्रयास किया। सासाराम के कुम्हऊ गेट स्थित एनएचआई के टोल प्लाजा को आग के हवाले कर दिया। कोसी, सीमांचल और पूर्वी बिहार के जिलों में भी उग्र प्रदर्शन हुआ। मधुबनी जिले में एनएच 57 पर भी उपद्रवियों ने हंगामा किया।

इन ट्रेनों में लगाई आग

1.नालंदा के इस्लामपुर में मगध एक्सप्रेस
2.आरा में 0322 आरा पटना मेमू ट्रेन
3 लखीसराय में डाउन विक्रमशिला एक्सप्रेस और जनसेवा एक्सप्रेस
4.सुपौल में 05516  डाउन पैसेंजर ट्रेन (सहरसा-लहेरियासराय पैसेंजर)
5. समस्तीपुर के मोहिउद्दीननगर में जम्मू-गुवाहाटी लोहित एक्सप्रेस
(सात बोगियां फूंकी) और समस्तीपुर स्टेशन पर बिहार संपर्क क्रांति (पांच एसी डिब्बे जला दिए)
6. दानापुर में दो, बख्तियारपुर और फतुहा में एक-एक ट्रेन फू्ंकी
(दानापुर तीन नंबर प्लेटफार्म पर खड़ी मालदा टाउन-दिल्ली एक्सप्रेस और
सिकंदराबाद ट्रेन)
7. बख्तियारपुर में खड़ी राजगीर इंटरसिटी ट्रेन की गार्ड बोगी और
फतुहा में खड़ी राजगीर-पटना सवारी गाड़ी की दो बोगी में लगायी आग
8. मुजफ्फरपुर: सीहो स्टेशन पर मालगाड़ी के गार्ड डिब्बे में लगाई आग
9. बेतिया स्टेशन पर खड़ी मालगाड़ी के इंजन में लगाई आग
10 केजी खंड के पैमार रेलवे स्टेशन पर खड़ी एमटी कोचिंग ट्रेन की एक बोगी फूंकी

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button