बिहार

बिहार पुलिस में होंगी एक लाख भर्तियां

पटना। Bihar Politics: बिहार पुलिस में नौकरियों का बड़ा अवसर आने वाला है। राज्‍य के मुख्‍यमंत्री नीतीश कुमार ने सभी रिक्‍त पदों पर बहाली सुन‍िश्‍च‍ित करने के साथ ही आबादी के लिहाज से नए पद स्‍वीकृत करने का न‍िर्देश अधिकारियों को दिया है। अगर सरकार इस निर्देश पर अमल करती है तो राज्‍य में पहले से स्‍वीकृत पदों को भरने के लिए ही 40 हजार के करीब नई भर्तियों की आवश्‍यकता पड़ेगी। ये भर्तियां अगले कुछ सालों में रिक्‍त होने वाले पदों और पहले से रिक्‍त पदों के लिए होंगी। इसके साथ ही मौजूदा आबादी के लिहाज से नए पदों को सृजित करने पर एक से डेढ़ लाख भर्तियों की आवश्‍यकता पुलिस को पड़ेगी।

सीएम ने प्रति लाख आबादी पर 150-160 पुलिस की जताई जरूरत 

मुख्‍यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि प्रति एक लाख की आबादी पर 150 से 160 पुलिस बल की उपलब्‍धता को ध्‍यान में रखकर अधिकारी आगे की योजना बनाएं। आपको बता दें कि बिहार की आबादी 2011 की जनगणना के मुताबिक करीब 10 करोड़ 40 लाख 99 हजार 452 है। 2021 की जनगणना अभी तक पूरी ही नहीं हुई है। 2022 के लिए बिहार की संभावित आबादी का अनुमान औसत वृद्धि दर के ल‍िहाज से करीब 12 करोड़ होने का अनुमान लगाया जाता है।

बीपीआरडी के मुताबिक राज्‍य में फिलहाल इतना पुलिस बल 

केंद्रीय गृह मंत्रालय की एजेंसी ब्‍यूरो आफ पुलिस र‍िसर्च एंड डेवलपमेंट (BPRD) की वेबसाइट पर उपलब्‍ध जानकारी के मुताबिक बिहार में जिला पुलिस बल और राज्‍य सशस्‍त्र पुलिस को मिलाकर एक जनवरी 2009 को 85 हजार 531 स्‍वीकृत पदों पर 59 हजार 999 पुलिस बल कार्यरत था। हालांकि प‍िछले कुछ वर्षों में बिहार में पुलिस के अंतर्गत काफी भर्तियां हुई हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button