बड़ी खबर: गढ़ी के सिंचाई विभाग की जमीन से हटेंगे रेडी ठेली वाले, कैंट बोर्ड को भी तलब
देहरादून। गढ़ी के सिंचाई विभाग की जमीन पर कब्जा कर सालों से कारोबार कर रहे रेडी ठेली वालों पर अब कार्रवाई होगी। सिंचाई विभाग ने इन अतिक्रमणकारियों को हटाने का पूरा प्लान तैयार कर लिया है। विभाग ने कैंट बोर्ड से भी इस संबंध में जवाब-तबल किया है कि वह किस आधार पर इन ठेली वालों से रोजाना सुविधा शुल्क ले रहे हैं। जबकि ये जमीन सिंचाई विभाग की है।
सिंचाई विभाग की एक टीम बुधवार को कैंट ऑफिस पहुंची। यहां अधिकारियों एवं कर्मचारियों से इस संबंध में बातचीत की। सूत्र ने बताया कि सिंचाई विभाग ने कैंट बोर्ड को फटकार भी लगाया। सिंचाई विभाग का आरोप है कि कैंट बोर्ड की लापरवाही से ही लोगों ने उनकी जमीन पर कब्जा किया है। इधर, सिंचाई विभाग के जीई अनिल जोशी ने कहा कि अतिक्रमण से संबंधित शिकायत मिली है। इसी आधार पर जब टीम रेडी ठेली वालों के पास पहुंची तो उन्होंने एक पर्ची दिखाई। ये पर्ची कैंट बोर्ड की थी। इसके बाद कैंट बोर्ड जाकर इस संबंध में अधिकारियों से बातचीत की गई है। जोशी ने कहा कि कैंट बोर्ड भी अपने स्तर पर एक योजना तैयार कर रहा है। बहुत जल्द संयुक्त रूप से अभियान चलाकर सरकारी जमीन से अतिक्रमण को मुक्त किया जाएगा।
कैंट बोर्ड का भी सरकारी जमीन पर है कब्जा
एक ओर कैंट बोर्ड सरकारी जमीन पर कब्जा करने वालों के खिलाफ कार्रवाई करता है तो दूसरी तरफ कैंट बोर्ड ने ही सरकारी जमीन पर कब्जा किया हुआ है। गढ़ी में कैंट बोर्ड द्वारा सिंचाई विभाग की जमीन पर दो से तीन जगह कब्जा है। ऐसे में विभाग ने कैंट बोर्ड को भी इस संबंध में नोटिस जारी किया है।
सिंचाई विभाग पहले भी भेज चुका है नोटिस
गढ़ी कैंट में सिंचाई विभाग की जमीन पर बड़ी संख्या में लोगों ने कब्जा किया हुआ है। कुछ माह पहले विभाग ने नोटिस भेजने के साथ ही अखबारों में भी इसकी सूचना प्रकाशित कराई थी। हालांकि इसके बाद विरोध शुरू हो गया था। कुछ लोग कोर्ट भी चले गए थे। इसके बाद से ये मामला शांत हो गया था। अब फिर से सिंचाई विभाग के अधिकारी कार्रवाई करने के मूड में आ गए हैं। इधर, गढ़ी क्षेत्र के लोगों में हड़कंप मचा हुआ है जिन्होंने सरकारी जमीन पर कब्जा किया हुआ है।