उत्तराखण्ड

कैंट बोर्ड ऑफिस में कई माह से एक संदिग्ध कर रहा है ये काम

देहरादून। जन केसरी
छावनी परिषद गढ़ी देहरादून कार्यालय में पिछले कई माह से एक संदिग्ध युवक एकाउंट सेक्शन में काम कर रहा है। जिसके बारे में कैंट अधिकारियों को पता ही नहीं है कि आखिर ये है कौन। आरटीआई के तहत मांगी गई सूचना में इसका खुलासा हुआ है। कैंट बोर्ड प्रशासन ने स्पष्ट लिखा है कि अभिनव शर्मा नाम का कोई भी व्यक्ति कैंट कार्यालय में कार्यरत नहीं है। आरटीआई लगाने वाले व्यक्ति का दावा है कि पिछले कई माह से अभिनव शर्मा नाम का एक युवक एकाउंट सेक्शन में कार्य कर रहा है। जो कि संविदा (ठेकेदारी प्रथा) के तहत शायद उसकी नियुक्ति की गई है।

आरटीआई के तहत मांगी गई सूचना
आरटीआई के तहत मांगी गई सूचना

कैंट बोर्ड का एकाउंट सेक्शन बहुत ही महत्वपूर्ण हैं। ऐसे में किसी संदिग्ध व्यक्ति का हस्तक्षेप कैंट बोर्ड के अधिकारियों की बड़ी लापरवाही उजागर होती है। कोई संदिग्ध व्यक्ति पिछले कई माह से कैसे इस कार्यालय में नौकरी कर रहा है। अगर कंट्रेक्ट व ठेकेदारी बेस पर भी इस युवक को रखा गया है तो भी कैंट बोर्ड की जिम्मेदारी बनती है कि युवक के बारे में जानकारी रखना। कल के दिन इस सेक्शन में भ्रष्टाचार होता है तो आखिर फिर कौन जिम्मेदार है। अगर अभिनव शर्मा नाम का कोई युवक एकाउंट सेक्शन में काम नहीं करता है तो इस सेक्शन में कार्यरत अन्य कर्मचारी क्यों कह रहे हैं कि इस नाम का एक युवक पिछले कई माह से कार्य कर रहा है। लेकिन इसकी नियुक्ति कैसे हुई है वे बताने को तैयार नहीं हैं। इस संबंध में कैंट बोर्ड के सीईओ अभिनव सिंह से बातचीत करने का प्रयास किया गया लेकिन उनसे संपर्क नहीं हो सका।

कैंट बोर्ड द्वारा दी गई सूचना
कैंट बोर्ड द्वारा दी गई सूचना

इधर, ठेकेदार धनंजय यादव ने कहा कि अभिनव शर्मा नाम का युवक कैंट बोर्ड कार्यालय में कार्यरत है। उसके समस्त दस्तावेज भी लिए गए हैं। कंट्रेक्ट बेस पर अभिनव की नियुक्ति की गई है।

Related Articles

2 Comments

  1. छावनीपरिषद देहरादून मे भ्रष्टाचार- भ्रष्टाचार चाल रहा है।
    वार्ड नंबर 04,मे भी बहुत भ्रष्टाचार हो रखा है।
    #DMDEHRADUN #सीएमहेल्पलाइन1905 पर भी शिकायत दर्ज की गई, #छावनीपरिषददेहरादून #डीएमदेहरादून #सीएमउत्तराखंड #सीईओछावनीपरिषददेहरादून

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button