भोजपुरी युवा कलाकार ने सोशल मीडिया पर मचाई धूम, ये है गाना

सीवान, बिहार-जन केसरी।
सीवान जिले के एक युवा कलाकार आजकल सोशल मीडिया पर छाया हुआ है। इस कलाकार ने हाल ही में नवरात्रि पर आधारित एक गीत की लांचिंग की है। जिसको सुनकर श्रोता सोशल मीडिया पर इस कलाकार की खूब तारिफ कर रहे हैं।
मिली जानकारी के अनुसार सीवान जिले के पतौंवा गांव निवासी युवा भोजपुरी कलाकार प्रदीप सिंह ने हाल ही में नवरात्रि पर आधारित एक ऑडियों गीत की लांचिंग की है। कलाकार प्रदीप सिंह ने बताया कि कईसे उपवास होई ऑडियो गाना हिट हो गया है। दर्शक इस गाना को यूट्यूब पर खून सुन रहे हैं और शेयर भी कर रहे हैं। उन्होंने श्रोताओं को इस मीडिया के माध्यम से धन्यवाद किया है और अधिक से अधिक इस गाने को सुनने के बाद शेयर करने की अपील की। उन्होंने बताया कि गीत मनीष रोहतासी, संगीत रौशन सिंह एवं स्वर प्रदीप सिंह एंव अंतरा सिंह ने फरमाया है। आप भी इस लिंक पर क्लिक कर मधुर स्वर को सुन सकते हैं।