भगवानपुर थाने की पुलिस ने अंतरराज्यीय वाहन चोर का किया खुलासा, चोरी की 13 गाड़ियां बरामद

देहरादून। जन केसरी
हरिद्वार जिले के भगवानपुर थाने की पुलिस ने अंतरराज्यीय वाहन चोर का खुलासा किया है। पुलिस ने चोरी की 13 गाड़ियों के साथ दो शातिर वाहन चोर को गिरफ्तार कर भेज दिया है।
थानाध्यक्ष पीडी भट्ट ने बताया कि छापुर रोड़ भगवानपुर पर वाहन चेकिंग के दौरान एक मोटरसाइकिल नम्बर यूके 08 वाई 7630 को चैक किया गया। जिसे चालक संजू कुमार पुत्र बिरम सिंह निवासी इकराम मौहल्ला थाना रामपुर मनिहारन जिला सहारनपुर हाल किरायेदार खुब्बनपुर भगवानपुर चला रहा था। चालक ने मोटरसाइकिल से संबंधित कागज नहीं दिखाये। सख्ती से पूछताछ करने पर संजू ने बताया कि यह गाड़ी कुछ दिन पहले उसने भगवानपुर से चोरी की थी। इसके अलावा संजू ने पुलिस को बताया कि मैंने भगवानपुर, झबरेड़ा, बिहारीगढ़, गागलहेड़ी सहारनपुर व हरियाणा से भी मोटर साइकिलें चोरी की हैं। जो कि अपने दोस्त कामिल पुत्र वकील निवासी छापुर भगवानपुर के साथ मिलकर छापुर कब्रिस्तान के पास खण्डर मकान में छुपा रखी है। जिसके बाद से पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार किया।