स्वच्छता के प्रति सजग रहना सामूहिक दायित्व हैः बत्रा

रूडकी, जन केसरी। पंडित दीन दयाल उपाध्याय की जयंती के अवसर पर सेवा पखवाड़ा के तहत गुरुवार को कैंट बोर्ड रुड़की द्वारा स्वच्छता महा अभियान की शुरुआत की गई। इसका शुभारंभ रुड़की विधायक प्रदीप बत्रा, ज्वाइंट मजिस्ट्रेट दीपक रामचंद्र सेट और कैंट बोर्ड रुड़की के सीईओ दिग्विजय सिंह ने संयुक्त रूप से किया। महाअभियान की शुरुआत कैंट बोर्ड कार्यालय से की गई। विधायक, जेएम और कैंट बोर्ड रुड़की के सीईओ समेत कैंट स्टॉफ ने कार्यालय गेट से सफाई की। लोगों को स्वच्छता के प्रति जागरूक भी किया गया। विधायक बत्रा ने कहा कि लोगों को स्वच्छता के प्रति सदैव सजग रहने की आवश्यकता है। वास्तव में यह सामूहिक दायित्व है और उसका परिचय केवल किसी विशेष दिन पर नहीं दिया जाना चाहिए। ज्वाइंट मजिस्ट्रेट दीपक रामचंद्र सेट एवं कैंट बोर्ड के सीईओ दिग्विजय सिंह ने कहा कि कचरा निस्तारण की जिम्मेदारी नगर निकायों की है और इस दिशा में अभी काफी कुछ करना शेष है। कहा कि दुनिया के जो भी देश साफ-सफाई के लिए जाने जाते हैं उनकी आदत हमें भी अपनानी होगी। इस दौरान कैंट बोर्ड के कार्यालय अधीक्षक अजय त्यागी, जेई सौरभ गुलाटी, सेनेटरी इंस्पेक्टर निलेश आदि मौजूद रहे।