असर: कैंट बोर्ड की चलने लगी रिसाइक्लिंग मशीन
देहरादून। जन केसरी
दानवीर कैंट बोर्ड की घंघोड़ा स्थित ट्रेंचिंग ग्राउंड में स्थापित रिसाइक्लिंग मशीन आखिरकार चलने लगी है। जन केसरी न्यूज पोर्टल द्वारा प्रकाशित खबर के बाद अधिकारी और मशीन संचालित करने वाला ठेकेदार हरकत में आए। खबर प्रकाशित के अगले ही दिन जेसीबी की मदद से कूड़े के अंबार को एकत्रित करते हुए रिसाइक्लिंग करने का काम शुरु हो गया। स्थानीय लोगों का आरोप है कि मिलीभगत व जानबूझकर मशीन को बंद रखा गया था। बंद मशीन को रिकॉर्ड में चालू दिखाते हुए प्रतिमाह 15 लाख रुपये (प्रेमनगर और घंघोड़ा को मिलाकर)का बिल का भुगतान होना था।
फिलहाल रिसाइक्लिंग मशीन चल रही है। कूड़े का निस्तारण किया जा रहा है। लेकिन ये मशीन लगातार चलेगी या नहीं ये समय बतायेगा। क्योंकि रिसाइक्लिंग मशीन बंद से डिप्टी जीओसी व कैंट बोर्ड के अध्यक्ष अनिरबन दत्ता भी काफी नाराज हैं। मामले संज्ञान में आने के बाद उन्होंने भी हैरानी जताई। उन्होंने कहा कि मशीन इतने दिनों से क्यों बंद पड़ी थी इसकी जांच कराई जाएगी। इधर, ठेकेदार के सुपरवाइजर धनंजय यादव ने कहा कि रिसाइक्लिंग मशीन फिर से चलने लगी है। कूड़े का निस्तारण लगातार किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि प्रेमनगर और घंघोड़ा स्थित दोनों मशीनें चल रही हैं।