
दक्षिणी दिल्ली के डीसीपी अतुल ठाकुर ने बताया कि कांता प्रसाद को गुरुवार की रात दिल्ली के सफ़दरजंग अस्पताल में भर्ती कराया गया है.उन्होंने बताया, “उन्हें बेहोशी की हालत में अस्पताल लाया गया था. उनके बेटे का बयान रिकॉर्ड किया जा रहा है और जाँच जारी है.” पुलिस का कहना है कि कांता प्रसाद ने नींद की गोली के साथ शराब पी ली थी.पिछले साल सात और आठ अक्तूबर को सोशल मीडिया पर एक बुज़ुर्ग दंपती का वीडियो वायरल हुआ था. इस वीडियो में ‘बाब का ढाबा’ नाम से फ़ूड स्टॉल चलाने वाले बुज़ुर्ग कांता प्रसाद लॉकडाउन में कमाई ना होने का दर्द बयां कर रहे थे.कांता प्रसाद इसमें रोते हुए अपनी ख़राब माली हालत का ज़िक्र कर रहे थे. ये वीडियो वायरल होने के बाद लोगों ने इस बुज़ुर्ग दंपती की काफी मदद भी की थी.80 साल के कांता प्रसाद ने बताया था कि वो और उनकी पत्नी काफ़ी मेहनत करते हैं लेकिन चार घंटे में वो सिर्फ़ 50 रुपये ही कमा पाए हैं. उनकी हालत बहुत ख़राब है.वीडियो के वायरल होते ही लोग इस बुज़ुर्ग दंपती की मदद करने की अपील करने लगे. देखते ही देखते उनके ढाबे पर भीड़ लग गई और लोग ‘बाबा का ढाबा’ पर जाने की तस्वीरें व वीडियो शेयर करने लगे.इस वीडियो को स्ट्रीट फ़ूड पर वीडियो बनाने वाले यूट्यूबर गौरव वासन ने बनाया था. सोशल मीडिया पर वायरल इस वीडियो को कई नामी-गिरामी लोगों ने शेयर किया और मदद की अपील की. बाबा के ढाबा पर लोगों की भीड़ लगने लगी और कांता प्रसाद को ख़ूब वित्तीय मदद भी मिली.