उत्तर प्रदेशउत्तराखण्ड
देहरादून में पांच अक्टूबर से सेना भर्ती
देहरादून। जन केसरी
देहरादून के गढ़ी कैंट क्षेत्र बीरपुर ग्राउंड में पांच अक्टूबर से सेना भर्ती रैली है। रैली की तैयारियां जोर शोर से चल रही है। इसी क्रम में बुधवार को जिलाधिकारी एसए मुरूगेशन की अध्यक्षता में सेना अधिकारियों के साथ एक बैठक की गई। जहां डीएम ने कई अहम निर्देश एवं सुझाव दिए।
देहरादून के गढ़ी कैंट क्षेत्र बीरपुर ग्राउंड में पांच अक्टूबर से सेना भर्ती रैली है। रैली की तैयारियां जोर शोर से चल रही है। इसी क्रम में बुधवार को जिलाधिकारी एसए मुरूगेशन की अध्यक्षता में सेना अधिकारियों के साथ एक बैठक की गई। जहां डीएम ने कई अहम निर्देश एवं सुझाव दिए।
बैठक में सेना भर्ती निदेशक, सेना भर्ती कार्यालय लैन्सडाउन/कर्नल आरएस चठ्ठा ने बताया कि पांच व छह अक्टूबर को हवलदार शिक्षा के पदों के लिए भर्ती रैली में वे सभी अभ्यर्थी जिन्होंने सेना भर्ती कार्यालय मेरठ में भर्ती के लिए आनलाईन रजिस्ट्रेशन किये थे, वे ही अभ्यर्थी भर्ती में हिस्सा ले सकेंगे। पांच अक्टूबर को सेना भर्ती मुख्यालय लखनऊ, सेना भर्ती कार्यालय आगरा और वाराणसी के अधीनस्थ हवलदार शिक्षा के अभ्यर्थी प्रतिभाग करेंगे। छह को सेना भर्ती कार्यालय मेरठ बरेली, अमेठी, अल्मोड़ा, पिथौरागढ और लैन्सडाउन के अधीनस्थ हवलदार शिक्षा के अभ्यर्थी प्रतिभाग करेंगे। सात एवं आठ को पौड़ी के सभी ट्रेड के अभ्यर्थी प्रतिभाग करेंगे। सात को पौड़ी जनपद के तहसील, श्रीनगर, पौड़ी गढ़वाल, थलीसैण, धूमाकोट और यमकेश्वर के युवा प्रतिभाग करेंगे। आठ अक्टूबर को पौड़ी के तहसील लैन्सडाउन, सतपूली, चैबट्टाखाल और कोटद्वार के युवा आएंगे। नौ को देहरादून 10 को हरिद्वार, 11 एवं 12 को शारीरिक परीक्षा में उत्तीर्ण अभ्यर्थियों का मेडिकल परीक्षण होगा।
यह दस्तावेज अनिवार्य
सेना भर्ती में आए अभ्यर्थियों को एडमिट कार्ड, आधार कार्ड एवं सभी मूल दस्तावेज लेकर भर्ती ग्राउण्ड में तड़के दो बजे आना अनिवार्य है। भर्ती स्थल पर मोबाईल फोन प्रतिबंध रहेगा। सेना भर्ती के दौरान दलालों से सक्रिय रहने की अपिल की।