उत्तराखण्डदेहरादूनराजनीतिराष्ट्रीयवायरल खबर
जाने उत्तराखंड में कौन सीएम कितने दिन सम्भाले कुर्सी

देहरादून। जन केसरी
उत्तराखंड का ये दुर्भाग्य है कि अलग राज्य बनने के बाद से नारायण दत्त तिवारी के अलावा आजतक कोई भी मुख्यमंत्री अपना 5 साल का कार्यकाल पूरा नहीं कर सका है। जबकि अलग राज्य बनने के बाद अभीतक 9 मुख्यमंत्री बदल चुके हैं। नारायण दत्त तिवारी के बाद सबसे ज्यादा दिन त्रिवेंद्र सिंह रावत 1567 दिनों तक सत्ता सम्भालने में कामयाब रहे। सबसे कम दिनों का रिकॉर्ड भगत सिंह कोश्यारी के पास है। वे 123 दिन इस कुर्सी पर बने रहे। इसके अलावा एक बार हरीश रावत भी मात्र एक दिन के लिए मुख्यमंत्री रह चुके हैं। हालांकि इसके बाद उन्होंने 311 दिन फिर सीएम की कुर्सी सम्भाली थी।