अनुराग ठाकुर ने अखिलेश यादव पर साधा निशाना, कहा- परिवार भी साथ नहीं
एजेंसी। केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर, जो भाजपा के उत्तर प्रदेश चुनाव अभियान के सह-प्रभारी भी हैं, ने कानपुर में एक जनसभा को संबोधित करते हुए अखिलेश यादव पर निशाना साधा। अनुराग ठाकुर ने कहा कि समाजवादी पार्टी के घोषणापत्र जारी करने के दौरान अखिलेश यादव पत्नी और पिता सहित परिवार का कोई भी सदस्य उनके साथ नहीं था। चाचा शिवपाल यादव को उन्होंने बहुत पीछे छोड़ दिया।
अपर्णा यादव का जिक्र करते हुए ठाकुर ने कहा कि उनके भाई की पत्नी भी चली गईं। ठाकुर ने कहा कि उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आईटी क्षेत्र में बड़ा निवेश किया, जबकि अखिलेश यादव के लिए आईटी का अर्थ ‘आय और आतंक’ रहा है। ठाकुर ने प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का जिक्र करते हुए कहा कि दोनों के संयोजन ने उत्तर प्रदेश के विकास और विकास में बहुत योगदान दियाअनुराग ठाकुर ने सोशल मीडिया एप कू पर पोस्ट कर कहा कि उन्नाव में दलित बेटी की निर्मम हत्या दुःखद व दुर्भाग्यपूर्ण है। इसमें सपा नेता की संलिप्तता समाजवादी पार्टी का असली चाल-चरित्र व चेहरा उजागर करती है। चाहे कितने भी बड़े नाम इसमें सामने क्यों ना आएं, योगी सरकार दोषियों को बख्शेगी नहीं, उन पर सख़्त से सख़्त कार्यवाई की जाएगी।