अमोघ नारायण मीणा की एक और शानदार पहल, गुल्लक के पैसे से बांट रहे राशन

देहरादून। जन केसरी
छात्र अमोघ नारायण मीणा ने एक और शानदार पहल की शुरूआत की है। दोस्तों के साथ मिलकर वे गुल्लक व जेब खर्च के पैसे से जरूरतमंदों की मदद कर रहे हैं । इन बच्चों ने पैसे एकत्रित कर परिजनों की मदद से खाद्य सामग्री की खरीदारी की। इसके बाद इन्होंने 13-13 किलो का 40 से ज्यादा राशन किट तैयार किया। सोमवार को इन बच्चों ने प्रेमनगर छेत्र में रहने वाले जरूरतमंदों के बीच इस कीट का वितरण किया। सराहनीय इस पहल को स्थानीय लोगों ने काफी सराहना की।
छात्र अमोघ नारायण मीणा ने कहा कि उन्होंने अपने साथियों के साथ मिलकर इसके लिए एक योजना तैयार की। फिर सभी ने अपने जेब खर्च एवम गुल्लक के पैसे को एकत्रित किया। जब कुछ पैसे इकठ्ठे हो गए तो राशन, सैनिटाइजर, मास्क, फ्रूट जूस, बिस्किट आदि सामानों की खरीदारी करने के बाद किट तैयार कर इसका वितरण किया गया। प्रेमनगर निवासी अमोघ को पिछले साल कोरोना काल में बेहतर कार्य के लिए एसएसपी के साथ ही नगर निगम द्वारा प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया था। पर्यावरण संरक्षण की दिशा में बेहतर कार्य के लिए वन मंत्री भी अमोघ को सम्मानित कर चुके हैं। राशन किट वितरण करने वालो में आदित्य, रणवीर, सुजल आसुतोष, सामाजिक कार्यकर्ता और युवा नेता सन्नी कुमार शामिल रहे।