वायरल खबर

नौकरी से निकाले जाने से नाराज महिला ने मालिक की लग्जरी गाड़ियों पर बरसाए पत्थर

नौकरी से निकाले जाने पर एक महिला इतना भड़क गई कि मालिक के घर जाकर उसकी गाड़ियों पर ताबड़तोड़ पत्थर फेंके और वहां से भाग खड़ी हुई। मामला चेन्नई का है। जानकारी के मुताबिक 30 साल की उस महिला ने अपने पूर्व मालिक के घर जाकर हंगामा किया और उनकी गाड़ियों पर पत्थर फेंके। पार्किंग में खड़ी दो गाड़ियों पर पत्थर लगने से गाड़ी का शीशा टूट गया है। आरोपी महिला की पहचान एन प्रियंका के तौर पर हुई है जिसे थाउजेंड लाइट्स पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।

पुलिस के मुताबिक नुगमबक्कम के जयलक्ष्मीनगर इलाके में रहने वाली महिला सैम पॉल के लिए काम किया करती थी। सैम पॉल ने पीएमके की टिकट पर सेंट्रल चेन्नई सीट से चुनाव भी लड़ा था। सैम पॉल का सैलून चेन है। महिला को एक साल पहले जबरन नौकरी से निकाल दिया गया था जो उससे बर्दाश्त नहीं हो पा रहा था। वो महिला अक्सर रुतलैंड गेट पर स्थित अपने पुराने मालिक के घर जाती और शोर मचाती। पॉल महिला को कुछ नहीं कहता और इस तरह बात वहीं खत्म हो जाया करती थी।

बीते रविवार की रात उस महिला को जाने क्या हुआ कि वो पॉल के घर पहुंची और शोर मचाने लगी। पॉल ने कोई जवाब नहीं दिया तो महिला पार्किंग में खड़ी उसकी दो लग्जरी कारों पर पत्थर फेंकने लगी। इस पत्थरबाजी से पॉल की दोनों लग्जरी गाड़ियों के शीशे को नुकसान पहुंचा। हालांकि पॉल ने महिला के साथ कोई झगड़ा नहीं किया और चुपचाप पुलिस को खबर कर दिया। पॉल की शिकायत पर पुलिस ने महिला को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button