उत्तराखण्डशिक्षा

अद्भूत: मदरहुड विश्व विद्यालय के छात्रों ने 51 हजार दीयों से लिखा जय श्री राम

रुड़की। मेरी झोपड़ी के भाग आज खुल जाएंगे राम आएंगे, मेरे घर राम आएं हैं, रघुपति राघव राजा राम, मेरे प्रभु राम आएं हैं आदि भजनों की प्रस्तुति से मदरहुड विश्वविद्यालय राममय हो गया। छात्रों ने सुंदर झांकी की प्रस्तुति दी। इसके बाद राम के जीवनकाल के सभी भागों का मंचन किया गया। छात्रों ने 51 हजार दीयों से परिसर में जय श्री राम लिखा। जो आकर्षण का केंद्र रहा।
अयोध्या में प्रभु श्री राम की प्राण प्रतिष्ठा के उपलक्ष्य में मदरहुड विश्वविद्यालय में सोमवार देर शाम भव्य कार्यक्रम आयोजित किया गया। विश्व विद्यालय के कुलपति प्रो.डॉ. नरेंद्र शर्मा और निदेशक प्रशासन दीपक शर्मा ने भगवान राम के पूजन के साथ कार्यक्रम का शुभारंभ किया। इसके बाद सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजन किए गए। जिसमें सभी विभाग के छात्रों द्वारा श्री राम जी के जीवनकाल के सभी भागों का मंचन किया गया। जिसमें सबरी का प्रसंग,सुप्रनखा कांड,प्रभु बाल रूप और अन्य प्रसंगों का अति सुंदर मंचन किया गया। छात्रों ने सिया राम जय जय राम गीत गाया। जिसे सुनकर सभी श्रोता मंत्रमुग्ध हो गए। कॉमर्स विभाग के छात्रों ने प्रभु श्रीराम के बाल रूप से लेकर चौदह वर्ष के वनवास तक का बहुत सुंदर मंचन किया। जिसको देख श्रोताओं के ह्रदय में प्रभु श्रीराम के प्रति स्वतः ही भक्तिभाव उत्पन्न हो गया। परिसर में 51 हजार दीपक प्रज्वलित किए गए। साथ ही दीपक की श्रृंखलाओं से जय श्री राम लिखा गया। जो अधभूत और असमरणीय था। दीपक शर्मा(निदेशक प्रशासन) ने पता है कैसे थे मेरे राम कविता पाठ किया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button