आंधी-तूफान की चेतावनी के बाद देहरादून जिले में स्कूलों की छुट्टी
मौसम विभाग द्वारा जारी की गई चेतावनी के मद्देनजर देहरादून और हरिद्वार जिले के सभी सरकारी और गैर सरकारी स्कूलों में मंगलवार का अवकाश घोषित किया गया है। उक्त चेतावनी को मद्देनजर रखते हुए जिलाधिकारी एस ए मुरुगेशन ने जनपद में संचालित कक्षा 1 से कक्षा 12 तक के समस्त शासकीय/ गैर शासकीय एवं निजी स्कूलों के साथ ही आंगनवाड़ी केंद्रों में 8 मई को अवकाश घोषित किया है। उन्होने मुख्य शिक्षा अधिकारी देहरादून एवं जिला कार्यक्रम अधिकारी को समस्त शैक्षणिक संस्थानों एवं आंगनवाड़ी केंद्रों में आदेश का अनुपालन सुनिश्चित कराने के निर्देश दिये।
डीएम ने 8 मई को स्कूलों में छुट्टी घोषित की
दोपहर बाद जहां हरिद्वार डीएम दीपक रावत ने मौसम विभाग की रिपोर्ट के आधार पर 8 मई को जिले में सरकारी और पब्लिक स्कूलों को बंद रखने के निर्देश दिए थे, वहीं शाम तक देहरादून डीएम एसए मुरुगेशन ने भी बताया कि अगले 48 घंटे में तेज आंधी तूफान व ओलावृष्टि के अनुमान को देखते हुए ये निर्णय लिया गया है। कक्षा एक से 12 वीं तक संचालित सभी शैक्षणिक संस्थान व आंगनबाड़ी केन्द्रों में अवकाश रहेगा। मुख्य शिक्षा अधिकारी व जिला कार्यक्रम अधिकारी को इस सम्बंध में आदेश का अनुपालन सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए हैं। डिजास्टर मैनेजमेंट एक्ट के तहत जिलाधिकारी ने स्पष्ट निर्देश दिए है कि निर्देशों का पालन न करने वाले स्कूलों के खिलाफ विभागीय कार्रवाई के साथ एफआईआर भी दर्ज कराई जाएगी।
उल्लेखनीय है कि जिलाधिकारी के निर्देश के बाद भी पब्लिक स्कूल अपनी स्कूलों में अवकाश नहीं रखते है। उधर, चार दिन पहले भी जिले में तेज आंधी और तूफान ने फसलों को बहुत नुकसान पहुंचाया था। आम की फसल साठ फीसदी बर्बाद हो गई है। कई स्थानों पर पेड़ों के गिरने से घंटों बिजली आपूर्ति बाधित रही थी।