अभिनेत्री उर्वशी बोली, सशक्त होंगी महिलाएं तभी देश होगा सशक्त
देहरादून, जन केसरी।
फिल्म अभिनेत्री उर्वशी रौतेला छात्राओं से रूबरू होते हुए कहा कि सेल्फ डिफेंस सबके लिए बहुत जरूरी है। उसने छात्रों को ताइक्वांडो, मार्सल आर्ट आदि सिखने की अपील की। इसके साथ ही अभिनेत्री ने कहा कि महिलाएं सशक्त होंगी तभी देश सशक्त होगा।
पुलिस लाइन में आयोजित महिला सुरक्षा एवं सशक्तिकरण पर आधारित तीन दिवसीय कार्याशाला के दूसरे दिन फिल्म अभिनेत्री उर्वशी रौतेला मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रही। कार्याशाला में छात्राओं ने उर्वशी से उनकी सफलता, सुरक्षा, सफर, पढ़ाई आदि के बारे में पूछताछ की। अभिनेत्री रौतेला ने छात्राओं को अपने सफर के बारे में बताते हुए कहा कि वह जब पहली बार दिल्ली गई तो उस दौरान आरूषी हत्याकांड का मामला चल रहा था। दिल्ली पहुंचने पर काफी डरी हुई थी। परिवार वाले भी चिंतित थे। बावजूद अंदर से निडर थी। क्योंकि बचपन से ताइक्वांडों, मार्सल आर्ट सीख रखी थी। सेल्फ डिफेंस बहुत अच्छी तरह से आती थी। सभी को सेल्फ डिफेंस सीखने की अपील की। आगामी फिल्म हेट स्टोरी-4 के बारे में बताते हुए कहा कि वह इस फिल्म में लीड रोल में है। इस फिल्म में महिला कितनी निडर होती है इसके बारे में दिखाया गया है। एक छात्रा के सवाल पर कि आपको मुंबई पसंद है या उत्तराखंड पर उर्वशी ने कहा कि उत्तराखंड जन्म भूमि है तो मुंबई कर्मभूमि। एक छात्रा ने पूछा कि अगर आप अभिनेत्री नहीं बनती तो क्या करती, इसपर उर्वशी ने कहा कि वह बेहतर स्पोर्ट्स पर्सन है। राष्ट्रीय स्तर पर बॉस्केटबॉल में गोल्ड मेडल भी जीत चुकी है। इससे पूर्व छात्रों को हॉर्स राईडिंग, शूटिंग, फाइटिंग आदि के बारे में पुलिसकर्मियों ने प्रशिक्षण दी। इस अवसर पर एडीजी अशोक कुमार, डीआईजी पुष्पक ज्योति, एसएसपी निवेदिता कुकरेती, एसपी सिटी प्रदीप राय, डॉ अलकनंदा अशोक, मीरा रौतेला, रूपाली, आदि मौजूद रहे।