आपसी स्नेह और सौहार्द बनाये रखना चाहिए: आज़ाद अली
देहरादून। स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर राजधानी देहरादून में विभिन्न संगठनों से जुड़े राजनेताओं ने हिन्दू-मुस्लिम एकता और आपसी भाईचारे का परिचय देते हुए एक साथ तिरंगा फहराया।
गौरतलब है कि मंगलवार को स्वतंत्रता दिवस के मौके पर देहरादून के पल्टन बाजार में हिन्दू मुस्लिम एकता को मजबूत करने के लिए हिन्दू व मुस्लिम संगठनों ने मिलकर ध्वजारोहण किया। इस कार्यक्रम में विभिन्न संगठनों से जुड़े हुए राजनेताओं ने सियासत से ऊपर उठकर देशप्रेम और आपसी भाईचारे का संदेश देते हुए शिरकत की।
इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से मौजूद रहे उत्तराखंड कांग्रेस के प्रदेश सचिव आज़ाद अली ने जनता को संबोधित करते हुए कहा कि स्वतंत्रता दिवस के शुभ अवसर पर ये बेहद खास शुरुआत है और इस बेहतरीन कार्य के लिए इससे अच्छा अवसर नहीं हो सकता था।
उन्होंने विभिन्न संगठनों से जुड़े लोगों का कार्यक्रम में पधारने पर व इस महान कार्य का हिस्सा बनने पर आभार प्रकट किया। उन्होंने कहा कि देश की अखंडता, एकता और इंसानियत के लिए यह एक अच्छी शुरुआत है। उन्होंने इस कार्य के लिए कार्यक्रम के आयोजकों और वहाँ उपस्थित सज्जनों को बधाइयां दी।
आज़ाद अली ने कहा कि हमारे पूर्वजों ने बड़ी मेहनत और कुर्बानियां देकर इन मुल्क को अंग्रेजी हुकूमत के चंगुल से आज़ाद करवाया था। आज़ादी के दीवानों ने एक ऐसे मुल्क की कल्पना की थी जहाँ कोई भेदभाव न हो, आपसी भाईचारा हो और सभी मिलजुलकर रहें।
उन्होंने कहा कि हमें भी अपने बुजुर्गों के सपनों को सच करते हुए उसी राह पर चलना चाहिए और आपसी स्नेह और सौहार्द बनाये रखना चाहिए। इससे पूर्व आज़ाद अली ने कांग्रेस भवन के प्रांगण में पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत एवं कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह के साथ ध्वजारोहण कार्यक्रम में शिरकत की।
पल्टन बाज़ार में आयोजित कार्यक्रम में उत्तराखंड शहर काजी मो0 अहमद, राजपुर क्षेत्र के विधायक खजानदास, शिवसेना के प्रदेश अध्यक्ष गौरव कुमार, टपकेश्वर मन्दिर के महन्त, पल्टन बाजार व्यापार मंडल के भगत जी, अशोक वर्मा, पंकज मैसोन, आकिब कुरेशी व सददाम कुरेशी समेत कई हिन्दू व मुस्लिम संगठनों से जुड़े लोग व स्थानीय जनता मौजूद रही।