अब भारत में खेलने को तैयार हुआ पाकिस्तान
कराची। पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) के अध्यक्ष शहरयार खान ने गुरुवार को कहा कि हम सुरक्षा के खतरों के बावजूद अपनी टीम भारत भेजने को तैयार हैं। उन्होंने कहा कि हम तो भारत में खेलने के लिए तैयार हैं, लेकिन बीसीसीआइ अपने देश में भी हमसे खेलने के लिए तैयार नहीं है।
शहरयार ने कहा कि आइसीसी का भी मानना है कि पाकिस्तान और भारत के बीच सीरीज क्रिकेट की दुनिया में सबसे महत्वपूर्ण सीरीज है। शहरयार ने कहा कि हम अपने कार्यक्रम के अनुसार चलेंगे, लेकिन भारत के साथ सीरीज न होने से हमें वित्तीय नुकसान होता है। पीसीबी अध्यक्ष ने कहा कि बीसीसीआइ के साथ हुए अनुबंध में कहीं नहीं लिखा कि भारत सरकार से इजाजत मिलने के बाद ही पाकिस्तान के साथ सीरीज होगी। भारत और पाकिस्तान के बीच 2007 से पूर्ण सीरीज नहीं हुई है। 2012 में पाकिस्तान वनडे और टी-20 मैच खेलने आई थी।