देश-विदेश
अफगानिस्तान में हवाई हमले में हक्कानी के नौ आतंकी ढेर!
![](https://jankesari.com/wp-content/uploads/2017/05/photo8.jpg)
काबुल। अफगानिस्तान में बीते 24 घंटें में दो हवाई हमलों में हक्कानी नेटवर्क के नौ आतंकी मारे गए। रक्षा मंत्रालय ने रविवार को यह जानकारी दी। इसके मुताबिक, अफगान वायुसेना के लड़ाकू विमानों ने ननगरहार प्रांत के अचिन जिले में आतंकियों के ठिकानों को निशाना बनाया।
बयान के मुताबिक, पांच आतंकी नजदीकी वारदाक प्रांत में हुए हवाई हमले में मारे गए। गौरतलब है कि तालिबान से संबंधित हक्कानी नेटवर्क प्रमुख रूप से पूर्वी प्रांतों व काबुल में सक्रिय है। इस पर सुरक्षाबलों पर कई हमले करने के आरोप है। अमेरिका ने इसे 2012 में आतंकी संगठन घोषित कर दिया था।