उत्तर प्रदेश में आपदा के चलते योगी ने बीच में ही कर्नाटक दौरा छोड़ा
उत्तर प्रदेश में आए विनाशकारी तूफान में करीब 73 लोगों की मौत के बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ कर्नाटक में अपना चुनाव प्रचार बीच में ही छोड़कर लौट रहे हैं। दरअसल, ऐसे समय में सीएम के प्रदेश में होने के बजाय कर्नाटक में बीजेपी के लिए चुनाव प्रचार करने की आलोचना की जा रही थी। बताया जा रहा है कि सीएम योगी अब शुक्रवार रात में ही आगरा पहुंच जाएंगे और वहां राहत कार्यों का जायजा लेंगे। इसके बाद उनका कानपुर जाने का कार्यक्रम है। आपको बता दें कि बुधवार रात में आए तूफान में अकेले आगरा में ही 64 लोगों की मौत हो गई थी। इसके अलावा राज्य के अन्य जिलों में भी कई लोग हताहत हुए थे।
कर्नाटक दौरा बीच में ही रद्द करके यूपी लौट रहे हैं CM योगी,
राज्य सरकार के प्रवक्ता ने बताया कि मुख्यमंत्री शनिवार को आगरा के आपदा प्रभावित क्षेत्रों का भ्रमण करेंगे। वह जिला प्रशासन के अधिकारियों के साथ बैठक कर राहत और पुनर्वास कार्यों की समीक्षा भी करेंगे। आगरा के बाद मुख्यमंत्री कानपुर का भी दौरा करेंगे। कानपुर नगर के आपदा प्रभावित क्षेत्रों के भ्रमण के बाद वह वहां भी अधिकारियों के साथ राहत और पुनर्वास की समीक्षा करेंगे। मुख्यमंत्री ने आपदा प्रभावित जिलों के अधिकारियों को राहत कार्य प्रभावी रूप से संचालित करने, घायलों का समुचित इलाज सुनिश्चित कराने तथा पीडि़तों को हर संभव मदद उपलब्ध कराने के निर्देश पूर्व में दिये जा चुके हैं।
इस घटना को लेकर यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव और कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धारमैया ने भी योगी पर तंज कसा था। गौरतलब है कि बीजेपी के प्रचार के लिए योगी आदित्यनाथ + कर्नाटक पहुंचे थे। उन्हें वहां पांच मई तक चुनाव प्रचार करना था लेकिन उन्होंने अचानक बीच में ही अपना कार्यक्रम निरस्त कर दिया और यूपी वापस लौट रहे हैं। कर्नाटक में 12 मई को चुनाव होने वाले हैं।