रक्षामंत्री से क्लेमेंटटाउन के उपाध्यक्ष सुनील कुमार ने प्रतिबंध हटाने की मांग की
देहरादून। जन केसरी
रक्षामंत्री निर्मला सीमारमण की ओर से कैंट छावनियों की समस्या को लेकर दिल्ली में एक बैठक का आयोजन किया गया। जहां सभी 62 छावनियों के उपाध्यक्ष एवं सांसदों को आमंत्रित किया गया था। छावनी परिषद क्लेमेंटटाउन के बोर्ड उपाध्यक्ष सुनील कुमार ने अपने क्षेत्र से सेना द्वारा लगाए गए प्रतिबंध को हटाने सहित अन्य मांग को प्रमुखता के साथ रखा।
शुक्रवार को दिल्ली में आयोजित बैठक के दौरान क्लेमेंटटाउन के बोर्ड उपाध्यक्ष सुनील कुमार रक्षामंत्री निर्मला सीतारमण से मुलाकात करते हुए अपने क्षेत्र की समस्याओं से अवगत कराया। सुुनील कुमार ने रक्षामंत्री को अवगत कराया कि समय-समय पर सेना के द्वारा छावनी मार्ग को बिना पूर्व सूचना के बंद कर दिया जाता है। इसके अलावा छावनी मार्गो में तारबंदी करना, छावनी परिषद के रिक्त पदों पर भर्ती, छावनी क्लेमेंटटाउन स्कूल में प्ले ग्रुप एवं स्मार्ट क्लास खोलने, छावनी को मिलने वाले वार्षिक बजट में कटौती ना करने, ठेकेदारी प्रथा के अंतर्गत रखे जाने वाले सफाई कर्मचारी, सिक्योरिटी गार्ड के वेतन को बढ़ाने के साथ-साथ बैंकों द्वारा भुगतान करने, कैंट एक्ट 2006 में सुधार एवं परिवर्तन आदि का मुदृदा उठाते हुए रक्षामंत्री से इन समस्याओं को दूर करने की मांग की। उपाध्यक्ष कुमार ने बताया कि रक्षामंत्री ने कुछ मांगों पर कमेटी गठित कर समाधान निकालने का आश्वासन दिया है।