शर्मनाक: मैच हारने पर उत्तराखंड के खिलाड़ियों के ट्रैकसूट उतरवाए
देहरादून, जन केसरी
ग्रेटर नोएडा में चल रही संतोष ट्रॉफी फुटबॉल प्रतियोगिता से बाहर होने की कीमत उत्तराखंड के खिलाड़ियों को चुकानी पड़ी । टीम के क्वालीफाइंग दौर में बाहर होने से नाराज प्रबंधन ने खिलाड़ियों के ट्रैक सूट और कीट उतरवाकर रख ली। यही नहीं खिलाड़ियों को घर वापसी का टिकट तक नहीं लिया गया।
जानकारी के अनुसार ग्रेटर नोएडा स्थित शारदा यूनिवर्सिटी में 16 जनवरी से संतोष ट्रॉफी नार्थ जोन के मुकाबले चल रहे हैं। उत्तराखंड की फुटबॉल टीम इस में भाग लेने गई थी। टीम ने क्वालिफाइंग राउंड तक तीन मुकाबले खेले। इसमें हरियाणा और चंडीगढ़ के हाथों टीम को हार का सामना करना पड़ा। जबकि यूपी को टीम ने 2-0 से हराया। लेकिन ओवरऑल रैंकिंग में पिछड़ने के चलते टीम क्वालीफाइंग राउंड से बाहर हो गई। क्वालीफाई नहीं कर पाने का खामियाजा टीम के खिलाड़ियों को प्रबंधन के हाथों अपमानित होकर चुकाना पड़ा। जानकारी के अनुसार रविवार को जब टीम वापस लौटने लगी तो टीम प्रबंधन ने सभी खिलाड़ियों को अपना ट्रैक सूट और किट जमा करने को कहा इसके साथ ही खिलाड़ियों के वापसी के टिकट तक नहीं दिए गए। उत्तराखंड फुटबॉल एसोसिएशन के सचिव अख्तर अली ने बताया कि प्रतियोगिता में राज्य की महिला टीम को भी प्रतिभाग करना है इसलिए पुरुष टीम से ट्रैक सूट लेकर महिला टीम को देने के लिए रखा गया है। वापसी की टिकट ना दिए जाने के सवाल पर उन्होंने बताया कि प्रबंधन ने सभी खिलाड़ियों के लिए हल्द्वानी तक आने जाने की टिकट बुक कराए थे । लेकिन प्रतियोगिता के बाद खिलाड़ी हल्द्वानी के बजाए अपने-अपने घर जाने की मांग करने लगे ।इस कारण उनके लिए हल्द्वानी का टिकट अनुपयोगी हो गया। जिसके चलते खिलाड़ियों को टिकट देना संभव नहीं हो पाया.