सलमान खान की दबंग थ्री इस माह को होगी रिलीज
मुंबई। एजेंसी
सुपर स्टार अभिनेता सलमान खान की आगामी फिल्म दबंग थ्री की शूटिंग अप्रैल माह से शुरू होने जा रही है। ये फिल्म इसी साल के अािखरी माह यानी दिसम्बर में रिलीज हो सकती है।
सलमान खान इन दिनों रेमो फर्नाडिस की फिल्म रेस 3 की शूटिंग कर रहे हैं l ख़बर है कि अगले हफ़्ते सलमान दबंग 3 के निर्माण की घोषणा करने जा रहे हैं l फिल्म का पहला शेड्यूल अप्रैल में शुरू होगा और सूत्रों के मुताबिक दबंग 3 इस साल दिसंबर के महीने में रिलीज़ होगी l सलमान खान चाहते हैं कि ईद में रेस 3 और अगले साल आने वाली भारत के बीच में वो दबंग 3 को रिलीज़ करें l सलमान की दबंग 3 अगर दिसंबर में आती है तो कई बड़ी फिल्मों पर इसका प्रभाव पड़ सकता है l दरअसल रणवीर सिंह की सिंबा 28 दिसंबर को आने वाली है और उससे पहले शाहरुख़ खान की ज़ीरो 21 दिसंबर को बड़े परदे पर दस्तक देगी l इतना ही नहीं, अजय देवगन, माधुरी दीक्षित और अनिल कपूर स्टारर टोटल धमाल सात दिसंबर को रिलीज़ होगी l सलमान खान की दबंग 3 में इस बार बड़े बदलाव हो रहे हैं l अरबाज़ खान की जगह प्रभुदेवा फिल्म को निर्देशित कर रहे हैं l चुलबुल पांडे की बीवी के किरदार में सोनाक्षी सिन्हा तो होंगी ही लेकिन ये भी ख़बर है कि इस बार सलमान डबल रोल में हो सकते हैं