दून में तैयार हुआ एक और सुरंग, मिलेंगी इन लोगों को राहत
देहरादून। जन केसरी
दून-दिल्ली हाईवे पर मॉ डाल काली मंदिर के पास एक और नया सुरंग बनकर लगभग तैयार हो गया है। टनल की खुदाई पूरी हो गई है। सब कुछ ठीक रहा तो तीन माह के भीतर इसको शुरू कर दिया जाएगा। इस सुरंग को खोलने से इस हाईवे से होकर आने जाने वाले लोगों को जाम से निजात मिलेगी।
क्लेमेंटटाउन थाना क्षेत्र दून-दिल्ली हाईवे पर मॉ डाट काली मंदिर के पास ब्रिटिश शासन के दौरान 1921 में एक टनल , सुरंग बनाई गयी थी। इस सुरंग से वाहनों का आना-जाना लगता है। यातायात दबाव बढ़ने कि वजह से अब यहां अक्सर घंटों जाम लगता है। जाम से लोगों को निजात दिलाने के लिए सरकार यहां एक नया टनल बनवा रही है। रविवार को मकर संक्राति के दिन इस टनल खुदाई का काम पूरा हो गया है। पीडल्ल्यूडी ने खुदाई का काम पूरा किया। इस सुरंग को जिस दिन खोल दिया जाएगा, ये मानकर चलें कि यातायात दबाव कम होगा और जाम कि समस्या से लोगों को निजात मिलेगी।