अटल निर्मल नगर पुरस्कार से कैंट बोर्ड रुड़की सम्मानित
सीएम पुष्कर सिंह धामी ने कैंट बोर्ड को किया सम्मानित

कैंट बोर्ड रुड़की के सीईओ दिग्विजय सिंह ने प्राप्त किया पुरस्कार
रुड़की, जन केसरी। स्वच्छता के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्यों के लिए कैंट बोर्ड रुड़की को अटल निर्मल नगर पुरस्कार मिला है। मुख्यमंत्री कार्यालय सेवक सदन में बुधवार को आयोजित कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कैंट बोर्ड को यह पुरस्कार दिया। कैंट बोर्ड रुड़की के सीईओ दिग्विजय सिंह समेत कैंट स्टॉफ ने यह पुरस्कार प्राप्त किया।
कैंट बोर्ड रुड़की के सीईओ दिग्विजय सिंह ने कहा कि यह उपलब्धि छावनी परिषद रुड़की की पूरी टीम के अथक प्रयासों और स्वच्छता कर्मियों की निष्ठा का परिणाम है। इस सम्मान से परिषद को स्वच्छता एवं ठोस अपशिष्ट प्रबंधन की दिशा में और भी बेहतर कार्य करने की प्रेरणा मिलेगी। उन्होंने बताया कि सीएम द्वारा रुड़की छावनी परिषद को अटल निर्मल नगर पुरस्कार 2025 अंतर्गत छावनी परिषद श्रेणी में तीसरा पुरस्कार प्रदान किया गया है। इस सम्मान के अंतर्गत छावनी परिषद को 7.5 लाख की प्रोत्साहन राशि एवं मोमेंटो प्रदान किया गया। सीईओ ने बताया कि पिछले माह कैंट बोर्ड रुड़की को सॉलिड वेस्ट मैनेजमेंट प्रोजेक्ट के लिए सिल्वर स्कॉच अवार्ड से भी सम्मानित किया गया था। पुरस्कार ग्रहण करने के लिए परिषद की ओर से सीईओ के अलावा स्वच्छता अधीक्षक नीलेश साहू, स्वच्छता निरीक्षक राकेश कुमार साध आदि मौजूद रहे।