हरिद्वार जिले से मंत्री की दौड़ में कौशिक, बत्रा और चौहान का नाम

देहरादून, जन केसरी । मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी सरकार मंत्रीमंडल विस्तार को लेकर सियासत गर्माई हुई है। भाजपा नेताओं में इस समय चर्चाओं ने जोर पकड़ा हुआ है कि हरिद्वार को भी मंत्रीमंडल में स्थान मिलेगा। वर्ष 2027 में हरिद्वार में होने वाले अर्द्ध कुंभ को लेकर भी बैठकों का दौर शुरू हो गया है। ऐसे में वरिष्ठ विधायकों में मदन कौशिक, प्रदीप बत्रा और आदेश चौहान के नाम की चर्चाएं जोरों पर चली हुई है कि इनमे से किसी एक की मंत्रीमंडल में ताजपोशी को लेकर बातें की जा रही है।
राजनीतिक समीक्षकों का मानना है कि हरिद्वार नगर विधायक मदन कौशिक(ब्राह्मण) लगातार से पांच बार विधायक चुने गए है। पूर्व में कौशिक कैबिनेट मंत्री के अलावा पूर्व प्रदेश अध्यक्ष और उत्तराखंड सरकार में प्रवक्ता भी रह चुके हैं। रानीपुर विधायक आदेश चौहान(ठाकुर) लगातार तीसरी बार विधायक चुने गए है। बीते विधान सभा चुनाव में केंद्रीय मंत्री राजनाथ सिंह ने जनसभा में चुनाव जीतने पर आदेश को कैबिनेट में स्थान दिलाने का वादा भी किया था। हालांकि धामी मंत्रीमंडल में आदेश को स्थान नहीं मिला था। रुड़की नगर विधायक प्रदीप बत्रा (पंजाबी) ने भी लगातार हैट्रिक लगाई है। विधायक बत्रा इस समय प्रबल दावेदार भी हैं। राजनीति में इनकी अच्छी पकड़ और पहुंच हैं। बदले राजनीतिक परिदृश्य में भाजपा हाईकमान जातिगत आंकड़ों के साथ ही खोई सीटों को दोबारा जीतने के लिए जिले को एक मंत्री पद दे सकती है। कैबिनेट मंत्री के पद से प्रेमचंद्र अग्रवाल के इस्तीफे के बाद पहाड़ मैदान की खाई को दूर करने का भी धामी सरकार का प्रयास रहेगा।