पुलिस छावनी में तब्दील रहा लंढौरा क्षेत्र
पुलिस छावनी में तब्दील रहा लंढौरा क्षेत्
लढौरा। महापंचायत को लेकर बुधवार को लंढौरा क्षेत्र पूरी तरह से पुलिस छावनी में तब्दील रहा। नगला इमरती अंडर पास से लेकर लंढौरा के चारों ओर चप्पे चप्पे पर बैरिकेडिंग लगा कर भारी पुलिस फोर्स तैनात रही। पुलिस की सख्ती के चलते महापंचायत नहीं हो सकी। पुलिस का दावा है कि महापंचायत को लेकर कोई आया भी नहीं।
पूर्व विधायक कुंवर प्रणव सिंह चैंपियन और मौजूदा विधायक उमेश कुमार के बीच चल रहे विवाद को लेकर चैंपियन समर्थकों की ओर से पांच फरवरी को रंगमहल लंढौरा पर महापंचायत का ऐलान किया गया था। मामले की सूचना मिलने पर पुलिस प्रशासन हरकत में आ गया था। बुधवार सुबह सात बजे से पहले ही लंढौरा रंगमल पर जाने वाले सभी रास्तों पर बैरिकेडिंग लगा कर भारी पुलिस बल तैनात किया गया। इसके अलावा नगला इमरती गांव के पास हाइवे अंडर पास पर भी भारी पुलिस बल तैनात रहा। अंडर पास और लंढौरा बस अड्डे पर चौपहिया वाहनों की चेकिंग करने के बाद ही लंढौरा साइड जाने दिया गया। दस से अधिक स्थानों पर बैरिकेड लगाया हुआ था।
किसानों को भी रही दिक्कत
लंढौरा के चारों और बैरिकेड लगा दिए जाने से किसानों को ट्रैक्टर ट्रॉली ले जाने में परेशानी हुई। हालांकि पुलिस ने कुछ घंटे बाद किसानों और व्यापारियों के वाहनों को आने जाने की अनुमति दे दी। बाइक पर सवार दो लोगों से भी पुलिस ने पूछताछ के बाद ही आगे जाने दिया।
रास्तों पर खड़ी की ट्रैक्टर ट्रॉली
बैरिकेड कम होने के कारण पुलिस ने अधिकतर रास्तों पर ट्रैक्टर ट्रॉलियों को लगा कर मार्ग को बंद किया। जिसके चलते दिक्कतें हुई। कुछ महिलाएं खेतों में सुबह के समय काम करने गई थी। जब वह वापस घर लौट रही थी तो महिला सिपाहियों ने उन्हें रोका। परिचय देने के बाद ही महिलाओं को कस्बे में जाने दिया गया।
दो फायर ब्रिगेड की गाड़ी भी रही तैनात
लंढौरा में आपातकालीन स्थिति से निपटने के लिए दो फायरब्रिगेड की गाड़ी की भी व्यवस्था रखी गई। एक गाड़ी को लंढौरा बस अड्डा और दूसरी को नगला इमरती के पास अंडर पास पर खड़ा किया गया था। इसके अलावा भारी संख्या में पुलिस फोर्स क्षेत्र में मौजूद रही।
::::::
लंढौरा में महापंचायत की सूचना मिली थी। जबकि पुलिस प्रशासन से किसी भी तरह की अनुमति नहीं ली गई थी। ऐसे में पुलिस फोर्स को क्षेत्र में तैनात किया गया था कि कोई महापंचायत ना कर सकें। शेखर चंद्र सुयाल, एसपी देहात