कोतवाली क्षेत्र में अवैध तरीके से ढाबा- रेस्टोरेंट में पिलाई जा रही शराब
रुड़की। सिविल लाइन कोतवाली क्षेत्र स्थित तमाम रेस्टोरेंट और ढाबों में बिना लाइसेंस अवैध तरीके से लोगों को शराब पिलाई जा रही है। इन जगहों पर देर रात तक शराब पीने वालों का जमावड़ा लगा रहता है। बावजूद पुलिस व आबकारी विभाग इनपर लागाम नहीं लगा पा रही है। जबकि चंद कदम की दूरी पर सिविल लाइन कोतवाली और आबकारी विभाग का क्षेत्रीय कार्यालय है।
इसी साल जनवरी में सिविल लाइन कोतवाली क्षेत्र शताब्दी द्वार के पास देर रात शराब पीने के बाद युवकों ने एक अंडा विक्रेता की बाल्टी से हमला करते हुए हत्या कर दी थी। इसके अगले दिन पुलिस ने आसपास के तमाम रेहड़ी ठेली वालों को हटवा दिया था। इन क्षेत्र में अवैध तरीके से रेस्टोरेंट व ढाबों पर पिलाई जा रही शराब को भी सख्ती से बंद कराई गई थी। ताकि इस तरह की घटना फिर से ना घटे। पुलिस ने उस दौरान कईयों का चालान भी किया था। लेकिन अब फिर से इन क्षेत्र में अवैध दुकानें सजने लगी है। जहां देर रात तक लोगों को अवैध तरीके से शराब पिलाई जा रही है। रेहड़ी ठेली वालों के अलावा यहां आसपास के कई बड़े रेस्टोरेंट भी हैं। जो फैमिली रेस्टोरेंट के नाम पर लोगों को अपने यहां बैठाकर अवैध तरीके से शराब पिला रहे हैं। शताब्दी द्वार और रोडवेज बस अड्डे के पास ज्यादातर इस तरह के रेस्टोरेंट व ढाबा है। जहां अवैध तरीके से लोगों को बैठाकर शराब पिलाई जा रही है। एसपी देहात स्वप्न किशोर सिंह ने कहा कि अवैध तरीके से रेस्टोरेंट व ढाबा में शराब पिलाने वालों के खिलाफ कार्रवाई की जाती है। ये मामला संज्ञान में नहीं है। अगर ऐसा है तो अभियान चलाकर इनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।