स्वच्छता ही सेवा’ कार्यक्रम के तहत चलाया स्वच्छता अभियान
रुड़की। स्वच्छता ही सेवा कार्यक्रम के तहत कैंट बोर्ड रुड़की द्वारा विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए गए। इन कार्यक्रमों के माध्यम से लोगों को स्वच्छता के प्रति जागरूक किया गया। कैंट बोर्ड रुड़की के सीईओ विशाल सारस्वत ने क्षेत्रवासियों से अपने आसपास सफाई रखने की अपील की।
स्वच्छता ही सेवा कार्यक्रम के तहत गुरुवार को कैंट कार्यालय में सफाई कर्मचारियों को मास्क, ग्लव्स आदि सामग्री का वितरण किया गया। सीईओ विशाल सारस्वत ने सफाई कर्मचारियों को स्वास्थ्य के प्रति जागरूक किया। उन्होंने कहा कि वह समय समय पर स्वास्थ्य की रूटीन जांच कराते रहे। इसके साथ ही क्षेत्र की सफाई रूटीन में करने के निर्देश दिए। उन्होंने सफाई कर्मचारियों की सराहना भी की। इसके अलावा कैंट बोर्ड स्कूल में यहां के छात्रों द्वारा नुक्कड़ नाटक का आयोजन किया गया। नुक्कड़ नाटक के माध्यम से छात्रों ने लालकुर्ती बाजार के व्यापारियों को स्वच्छता के प्रति जागरूक किया। उन्होंने प्लास्टिक से होने वाले प्रदूषण तथा बीमारी के भी बारे में लोगों को जागरूक किया। इसके साथ ही सभी से अपने आसपास की जगह को अवश्य रूप से साफ रखने की अपील की। उन्होंने कहा कि कूड़ा ना तो इधर से उधर फेंके और ना ही किसी को फेंकने दें। कूड़े को कूड़ेदान में ही डाले। सीईओ ने बताया कि दो अक्टूबर तक स्वच्छता ही सेवा कार्यक्रम के तहत विभिन्न आयोजन किए जाएंगे। जिसमें प्रतियोगिता, मैराथन, सफाई अभियान, रैली आदि शामिल है।