उत्तराखण्ड
अमिताभ टैक्सटाइल की प्रोपर्टी खुर्दबुर्द करने की तैयारी
देहरादून।जन केसरी
कैंट बोर्ड क्षेत्र प्रेमनगर स्थित अमिताभ टैक्सटाइल मिल की करोड़ों की प्रोपर्टी पर भूमाफियों की पैनी नजर है। इस प्रोपर्टी को खुर्दबुर्द करने की तैयारी अंदरखाने ही चल रही है। यहां निर्माण कार्य करने के लिए हरे पेड़ तक चोरी छिपे काट दिए गए हैं।
अमिताभ टैक्सटाईल मिल प्रेमनगर देहरादून के श्रमिकों एवं प्रबन्ध वर्ग के मध्य विगत काफी लम्बे समय से विवाद चलते आ रहा है। वर्ष 2004 में मिल को न्यायालय द्वारा बंद घोषित कर दिया गया और वर्ष 2015 में बीआईएफआर द्वारा अन्तिम रूप से बंदी के आदेश दिये गये। वहीं मिल में कार्यरत श्रमिकों ने आरोप लगाया कि उनके विधिक देयकों का भुगतान न करके अवैध रूप से मिल की बंदी कर दी गयी। जिसके बाद से कुछ श्रमिक यहीं रह रहे हैं। यह मामला कोर्ट में भी चल रहा है। ऐसे में कैंट बोर्ड के बिना अनुमति यहां कोई भी निर्माण कार्य नहीं किया जा सकता है। वहीं सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार कुछ भूमाफियों ने इस प्रोपर्टी को खुर्दबुर्द कर बेचनी की तैयारी में जुटे हुए हैं। कुछ लोगों ने अपने हिस्से की जमीन तक बेच दी है। पिछले माह यहां कब्जा को लेकर विवाद भी हुआ था। कैंट बोर्ड सीईओ जाकिर हुसैन ने बताया कि अमिताभ टैक्सटाइल मिल परिसर से पेड़ काटने की शिकायत मिली है। पेड़ काटने वाले से हुई बातचीत में उसने बताया कि पेड़ काटने की अनुमित उसने डीएफओ से ली है। हालांकि उसने अभीतक अनुमति नहीं दिखाया है। उसको नोटिस भेजा गया है, थाने व डीएम को इसकी सूचना दे दी गई है। शनिवार को कैंट बोर्ड की टीम जेसीबी की मदद से कटे पेड़ों को अपने कब्जे में लेते हुए सीज करेगी।