जिनके पास प्रदूषण रोकने की जिम्मेदारी उनके ही कार्यालय में गंदगी के ढ़ेर
रुड़की। सिंचाई विभाग कार्यालय के पास स्थित प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के क्षेत्रीय कार्यालय परिसर में तथा आसपास गंदगी के ढेर लगे हैं। जबकि यहां रोजाना अधिकारियों के साथ ही प्रतिदिन कामगारों व कंपनी प्रतिनिधियों की आवाजाही रहती है। मुख्य विभाग होने के बावजूद इसके परिसर की पार्किंग सहित चारों ओर गंदगी के ढेर लगे हुए हैं।
स्थानीय निवासी रामपाल सिंह, मुनेंद्र सैनी, पंकज महिपाल, चौधरी विपिन ने कहा कि कहने को तो प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड लोगों को गंदगी न फैलाने और लोगों के स्वास्थ्य को प्रति जागरुक करने का कार्य करता है। लेकिन प्रदूषण कार्यालय के आसपास ही गंदगी फैली हुई है। यहां रोजाना उद्योगपति अपने कार्य करवाने आते हैं लेकिन पार्किंग में गाड़ी से उतरते ही गंदगी से रूबरू हो रहे हैं। कार्यालय के प्रवेश गेट के बाई तरह प्लास्टिक का कचरा देखकर हर कोई दंग है। लोगों का कहना है कि जिनके पास प्रदूषण नियंत्रण की जिम्मेदारी है उनके यहां ये हाल है। ऐसे में अंदाजा लगाया जा सकता है कि विभाग अन्य विभागों में प्रदूषण नियंत्रण के प्रति कितना गंभीर होगा। परिसर में घास भी काफी उग रखे हैं।
वर्जन
हमारा कार्यालय नगर निगम क्षेत्र में आता है। निगम को पत्र भेजकर जल्द सफाई कराई जाएगी। सोमपाल सिंह, क्षेत्रीय अधिकारी, प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड कार्यालय रुड़की