बुग्गावाला में वन ग्राम का रास्ता बंद करने पर हंगामा
बुग्गावाला । रास्ता बंद करने को लेकर बुग्गावाला के वन ग्राम हरिपुर टोंगिया में विवाद हो गया। रास्ता बंद करने के विरोध में लोग भूख हड़ताल पर बैठ गए। भारतीय किसान यूनियन ने भी भूख हड़ताल पर बैठे लोगों का समर्थन किया। लोगों ने वन विभाग के अधिकारियों से रास्ता खुलवाने की मांग की है।
शनिवार को भूख हड़ताल पर बैठे वीरेंद्र कौर, अमरदीप सिंह, चंद्रभान, मनो देवी, मोहम्मद जाहिद ने बताया कि वन ग्राम हरिपुर टोंगिया को जाने वाले रास्ते के बीच में एक महिला ने दीवार खड़ी करते हुए उसे बंद दिया। जबकि सालों से ग्रामीण इस रास्ते का इस्तेमाल करते आ रहे हैं। स्थानीय लोगों ने रास्ता खुलवाने की मांग को लेकर धरना प्रदर्शन किया। बाद में पांच लोग वन विभाग के कार्यालय के बाहर भूख हड़ताल पर बैठ गए। इस बीच वन विभाग के कार्यालय के गेट को बाहर से कपड़े की चुन्नी से बांध भी दिया गया। भारतीय किसान यूनियन से विकास सैनी ने भूख हड़ताल पर बैठे लोगों का समर्थन दिया। उन्होंने कहा कि सार्वजनिक रास्ता को बंद करना उचित नहीं है। अगर वन विभाग के अधिकारी इस रास्ते को नहीं खुलवाते हैं तो उग्र आंदोलन किया जाएगा। उन्होंने कहा कि इस गांव में आने के बाद से ऐसा लगता है कि अभी यहां के लोग आजाद नहीं हुए हैं। यहां के ग्रामीण मूलभूत सुविधाएं के लिए भी परेशान हैं। इस दौरान मुन्नी लाल, सुभाष कुमार, प्रधान शुभम चौहान, मुकेश कंबोज, सुमित सैनी आदि मौजूद रहे।