बिहार

इस बाबा को दिल से सलाम, दूसरे के लिए करते हैं ऐसा काम

देहरादून। जन केसरी
आपने दर्जनों बाबाओं के बारे में अच्छा बुरा सुना होगा। लेकिन मैं जिस बाबा की बात करने जा रहा हूं ये वाकई में अनोखा बाबा है। ये बाबा और बाबाओं से थोड़ा हटकर हैं। ये बाबा दूसरे को सलाह, संदेश और ज्ञान का पाठ नहीं पढ़ाते हैं जबकि ये खूद ऐसे काम करते हैं जिसे देखकर आप स्वयं गलत सही का एहसास कर लेंगे।
देहरादून के गढ़ी कैंट क्षेत्र में संतला देवी मंदिर है। इस मदिर तक पहुंचने के लिए अच्छे-अच्छे भक्तों का पसीना छूट जाता है। क्योंकि इस मंदिर तक पहुंचने के लिए सिर्फ पैदल मार्ग हैं। पहाड़ी इस मार्ग से होकर मंदिर जाने वाले भक्तों की सबसे ज्यादा भीड़ शनिवार और रविवार को होती है। आने-जाने वाले भक्त मार्ग पर गंदगी भी फैलाते हैं। जिसकी सफाई करने की जिम्मेदारी बाबा ओमप्रकाश के पास है। 70 वर्षीय बाबा रोजाना इस मार्ग की सफाई करते हैं। हैरानी वाली बात यह है कि इस उम्र में रोजाना पैदल इस पहाड़ी मार्ग पर रोजाना चढ़ना और उतरना बड़ी बात है। बाबा से हुई बातचीत में उन्होंने बताया कि इस मार्ग की सफाई करना उनका शौक है। सफाई करना कर्म भी मानते हैं। भक्तों द्वारा इस मार्ग पर किए जाने वाले गंदगी के बारे में बताते हुए उनके आंखों में आंसू तक आ गया। बाबा के काम को देखते हुए आसपास के गांव वालों ने चाय, पानी, खाना-पीना आदि की व्यवस्था हमेशा के लिए किया हुआ है। ये न तो किसी से कुछ मांगते हैं और न ही उम्मीद रखते हैं। उनको सफाई करने में सुकून मिलता है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button