लापरवाही: सिमेंटेड छत होता तो शायद नहीं मरते पशु
देहरादून। इसी माह 20 तारीख को तड़के करीब पांच बजे कैनाल रोड स्थित एक डॉग शेल्टर में अचानक से आग लग गई थी। कड़ी मशक्कत के बाद फायरकर्मियों ने आग को बुझाया था। हालांकि तबतक इस हादसे में कुछ पशुओं की मृत्यु हो गई। जिसकी जांच जारी है। प्रथम दृष्टया ये बात सामने आई है कि जिस शेल्टर में इन पशुओं व जानवरों को रखा गया था उसकी छत घास फूस तथा तख्ते से बनाई गई थी। जिस वजह से आग तेजी से फैली। अगर सिमेंडेट छत होता तो शायद कुछ पशुओं को बचाया जा सकता था।
इस घटना के बाद स्थानीय कुछ लोगों ने इसकी शिकायत जिलाधिकारी से भी की है। डीएम ने शिकायत पर कार्यवाही करते हुए जिले के मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी को जांच के लिए आदेश दिए हैं। जिनके द्वारा एक टीम गठित कर मामले की जांच की जा रही है। इस हादसे के बाद कुछ जानवरों को दूसरे जगह शिफ्ट कर दिया गया है।