किसानों को मिला ड्रोन का तोहफा
लक्सर। इफको की ओर से नैनो यूरिया और नैनो डीएपी का खेतों में छिड़काव करना किसानों के लिए आसान हो गया है। इसके लिए इफको ने चारों तहसील में 1-1 ड्रोन भेजे हैं। किसान पचास रुपये प्रतिबीघा के अतिरिक्त खर्च पर स्प्रे के लिए इनकी बुकिंग कर सकते हैं।
इंडियन फार्मर्स एंड फर्टिलाइजर्स कोऑपरेटिव लिमिटेड (इफको) ने लंबी रिसर्च और ट्रायल के बाद तरल नैनो यूरिया और डीएपी खाद मार्केट में उतारा है। दावा है कि इसकी 100 मिलीलीटर की बोतल 45 किलो दानेदार खाद से ज्यादा प्रभावी है। अभी पीठ पर बांधकर हाथ से चलने वाली छोटी स्प्रे मशीन या ट्रैक्टर के पीछे बड़ी मशीन से छिड़काव होता है। इसमें मजदूरी काफी लगती है। इफको ने इसके लिए अब जिले की चारों तहसील में चार ड्रोन दिए हैं। एसएफए ओमवीर सैनी ने बताया कि 10 लीटर कैपेसिटी का ड्रोन एक बार में छह बीघा फसल में नैनो यूरिया, नैनो डीएपी, कीटनाशक स्प्रे करेगा।
किसान लक्सर में निहाल सैनी, मोबाइल – 8923603232, रुड़की में ऋतिक लोहान मोबाइल – 6398150644, भगवानपुर में अंकुश कुमार मोबाइल – 9720845025 और बहादराबाद, हरिद्वार में अमन कुमार मोबाइल – 6396380282 पर ड्रोन बुक कर सकते हैं। इसके लिए किसान को पचास रुपए प्रतिबीघा अतिरिक्त चार्ज देना होगा।
ऑनलाइन भी होगी ड्रोन की बुकिंग
इफको के मुख्य प्रबंधक हरिद्वार डॉ. रामभजन सिंह ने बताया कि किसान एंड्रॉयड फोन में IFFCO KISAN UDAY एप इंस्टाल करे। पहली बार इसे ओपन करने पर रजिस्टर सेक्शन में अपनी भाषा, नाम, मोबाइल नंबर, इमेल एड्रेस, तहसील, पिनकोड, राज्य, जिला और गांव डालना अनिवार्य है। इसके बाद चाहे तो किसान अपना फोटो अपलोड कर एंटर विद ओटीपी पर क्लिक करेंगे। इसके बाद इफको की ओर से भेजा गया ओटीपी डालकर रजिस्टर करने से एप खुल जाएगी। इसमें नीचे की तरफ होम के बाद दूसरा सेक्शन ड्रोन बुकिंग का है। इसमें डेट और खेत का क्षेत्रफल डालकर ऑनलाइन बुकिंग की जा सकेगी।