समूह लोक नृत्य में रमन और अशोक सदन विजेता
रुड़की। पीएम श्री केंद्रीय विद्यालय क्रमांक – एक रूडकी में शनिवार को सह पाठ्यक्रम गतिविधियों के अंतर्गत समूह लोक नृत्य प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें बच्चों ने पंजाबी, राजस्थानी, हरयाणवी तथा गढ़वाली नृत्य की शानदार प्रस्तुति दी। इस प्रतियोगिता का आयोजन सदन वार कनिष्ठ तथा वरिष्ठ दो वर्गों में आयोजित किया गया। जिसमें कनिष्ठ वर्ग में रमन सदन तथा वरिष्ठ वर्ग में अशोक सदन प्रथम स्थान पर रहे।
प्राचार्य चन्द्र शेखर बिष्ट ने कहा कि विद्यालय में ऐसे कार्यक्रम का उद्द्येश्य विद्यार्थियों की कलात्मक प्रतिभा को पहचानना, उसे पोषित करना, प्रस्तुत करना और शिक्षा में कला को बढ़़ावा देना है। कनिष्ठ वर्ग में रमन सदन प्रथम स्थान पर, अशोक सदन द्वितीय स्थान पर तथा टैगोर सदन एवं शिवाजी सदन तृतीय स्थान पर रहा। वरिष्ठ वर्ग में अशोक सदन प्रथम स्थान पर, शिवाजी सदन एवं रमन सदन द्वितीय स्थान पर तथा टैगोर सदन तृतीय स्थान पर रहा। उप प्राचार्या अंजू सिंह ने कहा कि विद्यालय अपने विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास के लिए प्रत्येक क्षेत्र में आगे बढ़ने का अवसर प्रदान करता है। ऐसे कार्यक्रम का विद्यालय स्तर पर आयोजन विद्यार्थियों को अपने देश की संस्कृति एवं कला से जोड़ने की दिशा में महत्वपूर्ण प्रयास है। इस कार्यक्रम के सफल आयोजन में मुख्य अध्यापिका नेहा चौबे, ओमबीर सिंह, संध्या पंवार, पूनम कुमारी, गार्गी वर्मा, संदीप सिंह आदि आदि मौजूद रहे।