जाम से हांफे शहर के पुल और कांवड़ पटरी
रुड़की। जाम लगने से शहर के लोगों को सोमवार को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा। शहर के तीन पुल जाम से पूरी तरह पैक रहे। रही सही कसर कांवड़ पटरी ने भी पूरी कर दी। पीक टाइम के वक्त शहर वासियों को लंबे जाम और बढ़ते वाहनों और भारी आवाजाही से काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा। लोगों ने शॉर्टकट तरीके भी अपनाने के प्रयास किए। लेकिन वह भीड़ के आगे सफल नहीं हो पाए। इस बीच लोगों में हल्की फुल्की कहासुनी भी होती रही। चुनावी ड्यूटी और राजनीतिक पार्टियों की जनसभाओं की वजह से फोर्स की कमी होने पर शहर के यातायात व्यवस्था बिगड़ रही है।
19 अप्रैल को प्रदेश में लोकसभा चुनाव होने हैं। ऐसे में राजनीतिक पार्टियों के दिग्गज रुड़की का रुख कर रहे हैं। रुड़की में बसपा सुप्रीमो मायावती, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और कांग्रेस की दिग्गज प्रियंका गांधी सभा को संबोधित कर चुकी है। रविवार को सरकारी साप्ताहिक अवकाश से शिक्षण संस्थान बंद रहे। लेकिन सोमवार को पीक ओवर के वक्त शहर के तीनों पुल जाम से पैक नजर आए। इस बीच नगर निगम पुल, कांवड़ पटरी, लोहा पुल और नए पुल पर लंबा जाम देखने को मिला। इस दौरान स्कूली बच्चों को घर पहुंचने में काफी दिक्कतें हुई। उनके परिजनों के वाहन और स्कूल बस ग्जाम में फंसी नजर आई। इस बीच लोगों को काफी दिक्कतें झेलनी पड़ी। एक छोर से दूसरे छोर जाने के लिए लोगों को कई किलोमीटर का भी लंबा सफर तय करना पड़ा। यातायात इंस्पेक्टर जगदीश पंत ने बताया कि चुनाव ड्यूटी में फोर्स कम होने पर फिलहाल ट्रैफिक व्यवस्था पर इसका असर पड़ रहा है। मतदान संपन्न होने पर शहर की ट्रैफिक व्यवस्था सामान्य हो पाएगी। फिलहाल कम फोर्स में भी शहर के यातायात व्यवस्था बनाने के प्रयास जारी हैं।