उपचार और जांच रिपोर्ट के लिए भटके मरीज
रुड़की। सिविल अस्पताल में स्टॉफ की कमी का खामियाजा मरीजों को उठाना पड़ रहा है। बुधवार को अस्पताल में उपचार के लिए तथा जांच रिपोर्ट लेने के लिए मरीज इधर से उधर भटकते रहे। दोपहर बारह बजे बाद मरीजों को जांच रिपोर्ट नहीं मिली। स्टॉफ कमी के चलते काउंटर बंद कर दिया गया था।
इधर, बुधवार को ओपीडी में भी चिकित्सकों की कमी रही। दोपहर बारह बजे के करीब ओपीडी के कक्ष संख्या एक में चिकित्सक उपलब्ध मिले। अन्य में डॉक्टर नहीं थे। ऐसे में कमरा संख्या एक में मरीजों की काफी भीड़ लगी रही। यहां उपचार के लिए मारामारी की नौबत देखने को मिला। मरीज आपस में धक्कामुक्की करते रहे। वहीं, स्टॉफ कमी के चलते बारह बजे बाद पैथोलॉजी जांच भी ठप करनी पड़ी। दोपहर बाद जांच रिपोर्ट लेने आए मरीज भटकते रहे। जबकि सामान्य दिनों में दो बजे तक मरीजों को जांच रिपोर्ट उपलब्ध कराई जाती है।
वर्जन:::
स्टॉफ की कमी चल रही है। बुधवार को कुछ स्टॉफ छुट्टी पर चले गए थे जबकि कुछ स्टॉफ काम से बाहर गए हुए थे। इसलिए मरीजों को दिक्कत हुई। मरीजों को परेशानी ना हो इसके लिए लगातार प्रयास किए जा रहे हैं। संजय कंसल, सीएमएस