उत्तराखण्ड
विधायक ने नवनिर्मित सड़कों का किया उद्घाटन

रुड़की। खानपुर विधायक उमेश कुमार के द्वारा अपनी विधायक निधि से गांव मोहम्मदपुर को बड़ी सौगात देने का काम किया है। धायक उमेश कुमार के द्वारा मोहम्मदपुर को अपनी विधायक निधि से चार नवनिर्मित सड़क सौगात के रूप में दी हैं। हम्मदपुर पहुंचने पर खानपुर विधायक उमेश कुमार का स्थानीय लोगों ने स्वागत किया। इन सड़कों की बदहाली पिछले 20 सालों से थी और लगातार यहां के लोग इन सड़कों को बनाने की मांग र रहे थे। उमेश कुमार के द्वारा मोहम्मदपुर में चार सड़के ग्रामीणों को बनवा कर दी गई है। गुरुवार को विधायक उमेश कुमार ने नवनिर्मित सड़कों का उद्घाटन किया।