शराब पीकर ड्यूटी करने वाले सहायक लेखाकार को किया निलंबित
मंगलौर। लिब्बारेहडी गन्ना विकास समिति के सहायक लेखाकार को ड्यूटी के समय शराब का सेवन किये पाए जाने पर समिति के अधिकारियों द्वारा उसका चिकित्सीय परीक्षण कराया गया था। जिसकी रिपोर्ट चीनी आयुक्त को भेजी गई थी। चिकित्सीय रिपोर्ट का संज्ञान लेते हुए चीनी आयुक्त ने सहायक लेखाकार को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है। मामले की जांच सहायक गन्ना आयुक्त को सौंप गई है।
कृषि उत्पादन मंडी परिसर स्थित लिब्बारेहडी गन्ना विकास समिति कार्यालय में बतौर सहायक लेखाकार नियुक्त नरेश कुमार तोमर आठ जनवरी को ड्यूटी के समय शराब का सेवन करते पाए गए थे। जिसकी शिकायत कर्मचारियों द्वारा गन्ना विभाग के अधिकारियों एवं गन्ना समिति अध्यक्ष से की गई थी। शिकायत का संज्ञान लेते हुए तत्काल नियम अनुसार सहायक लेखाकार को सरकारी चिकित्सालय भेजा गया जहां पर उसका चिकित्सीय परीक्षण कराया गया था जिसमें उसके शराब पिए जाने की पुष्टि हुई थी। मामले की रिपोर्ट चीनी आयुक्त को भेज दी गई थी चिकित्सीय रिपोर्ट का संज्ञान लेते हुए चीनी आयुक्त उत्तराखंड हिमानी पाठक द्वारा सहायक लेखाकार नरेश कुमार तोमर को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है इसके साथ ही मामले की जांच सहायक गन्ना आयुक्त को सौंप गई है। उक्त सूचना गन्ना समिति अध्यक्ष प्रतिनिधि एवं संचालक मंडल दल के सदस्य सुशील राठी द्वारा दी गई है। उन्होंने कहा है कि कार्यालय में ड्यूटी के समय किसी भी कर्मचारी द्वारा इस प्रकार का व्यवहार बर्दाश्त नहीं किया जाएगा यदि कोई भी कर्मचारी इस प्रकार की हरकत करता है तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई अमल में लाई जायेगी।