भगवानपुर में छह करोड़ की विभिन्न योजनाओं का लोकार्पण: सांसद निशंक

भगवानपुर। हरिद्वार सांसद डॉ. रमेश पोखरियाल निशंक ने भगवानपुर ब्लॉक में छह करोड़ रुपए की विभिन्नि योजनाओं का लोकार्पण किया। उद्घाटन समारोह में पहुंचे हरिद्वार सांसद ने कहा कि पहले की सरकारों में इस तरह के कार्यक्रमों का आयोजन नहीं होता था। चुपचाप योजनाओं का पैसा बंदरबांट कर लिया जाता था। बताया कि पिछली दो योजनाओं में चालीस हजार करोड़ रुपए की लागत से पूरे जनपद में योजनाएं चल रही हैं। कार्यक्रम में पहुंचे स्वामी यतीश्वरानंद ने सरकार द्वारा चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं के बारे में बताया। कहा कि प्रधानमंत्री मोदी के कार्यकाल में देश खूब तरक्की कर रहा है। वफ्ब बोर्ड के अध्यक्ष शादाब शम्स ने बताया कि 22 जनवरी को अयोध्या राम मंदिर का शिलान्यास किया जा रहा है। यह मेरे हिंदू भाइयों के लिए बड़ी सौभाग्य की बात है। सभी को इस खुशी में शामिल होकर भाईचारे की एक मिसाल कायम करनी चाहिए। इस दौरान राज्य मंत्री श्यामवीर सैनी, जिला पंचायत अध्यक्ष राजेंद्र चौधरी, रुड़की जिला अध्यक्ष शोभाराम प्रजापति,भाजपा किसान मोर्चा के उपाध्यक्ष देवी सिंह राणा, किसान मोर्चा के जिलाध्यक्ष सत्येंद्र प्रधान, झबरेड़ा की पूर्व विधायक देशराज करनवाल, ब्लॉक प्रमुख करुणा करनवाल, जिला पंचायत सदस्य प्रदीप चौहान, देवेन्द्र अग्रवाल, अमन त्यागी, सुशील पेंगोवाल, योगेंद्र सैनी, जिला पंचायत सदस्य अमित सैनी, राव खालिद, सतीश सैनी आदि मौजूद रहे।