पदोन्नति नहीं होने से सैन्य इंजीनियरों में आक्रोश
बुधवार व शुक्रवार को बिना भोजन ग्रहण किए करेंगे कार्य
देहरादून: पिछले सात साल से पदोन्नति नहीं होने से मिलिट्री इंजीनियरिंग सर्विस (एमईएस) के सिविल अभियंताओं में आक्रोश है। शनिवार को आल इंडिया एमईएस सिविलियन इंजीनियर एसोसिएशन,देहरादून शाखा की एक होटल में आयोजित बैठक में भी पदोन्नति का मुद्दा प्रमुखता से छाया रहा। एसोसिएशन के अध्यक्ष सतीश चंद्र व सचिव एसके पाठक ने कहा कि असिस्टेंट इंजीनियर से एग्जीक्यूटिव इंजीनियर कैडर के लिए पिछले सात साल और सर्वेक्षक कैडर के लिए तीन साल से कोई पदोन्नति नहीं हुई है। बताया कि इस मामले को लेकर एमईएस के इंजीनियर बुधवार व शुक्रवार को बिना भोजन ग्रहण किए कार्य करेंगे। कहा कि विभाग के आधिकारिक कामकाज में बाधा डाले बिना काला बैज पहनकर शांतिपूर्ण ढंग से विरोध जताया जाएगा। बैठक में सुमित कुमार, प्रवीण कुमार, आनंद प्रत्याल, सनी जैन, राहुल पांडे, ओमपाल, मयंक पांडे, प्रदीप कुमार, एसके सिंह, पूरण सिंह, अनिल भगत, एसके जरिया, अमित कुमार, जयंत कुमार आदि उपस्थित रहे।