प्यार में धोखा मिला तो छात्र ने खुद को लगाई आग
देहरादून। (जन केसरी)
लमगड़ा ब्लॉक अल्मोड़ा के राजकीय इंटर कॉलेज में दसवीं कक्षा के छात्र राकेश की क्लास रूम में जलकर हुई मौत के मामले में पुलिस ने चौकाने वाला खुलासा किया है। एसएसपी पी रेणुका ने दावा किया कि प्यार में धोखा मिलने पर छात्र ने खुद को आग लगा ली थी।
एसएसपी ने बताया कि राकेश की अपनी प्रेमिका से फोन पर बात होती थी। प्रेमिका से बात करने के लिए उसने अपने पास दो सिम रखे हुए थे। इसका उसके घर वालों को पता नहीं था। कॉल डिटेल खंगालने पर पता चला है कि चार दिसंबर को राकेश ने अपनी प्रेमिका से काफी समय तक फोन पर बात की थी। पांच दिसंबर को भी राकेश ने छात्रा से बातचीत की थी। पूछताछ में यह बात भी सामने आई कि प्रेमिका के विवाह के लिए तैयार न होने पर उसने आत्महत्या करने की धमकी भी दी थी। पांच दिसंबर को वह केरोसिन लेकर स्कूल आया। सभी छात्र प्रार्थना सभा में गए तो उसने खुद पर केरोसिन उड़ेल कर आग लगा ली।