बड़ी खबर: पीओपी के दौरान आईएमए में घूस रहा वर्दी धारक संदिग्ध गिरफ्तार

देहरादून। भारतीय सैन्य अकादमी में शनिवार को पासिंग आउट परेड के दौरान सेना की वर्दी में घूस रहा एक संदिग्ध को आर्मी इंटेलीजेंस ने गिरफ्तार कर लिया। जिससे सेना के जवान सख्ती से पूछताछ कर रही है। प्राथमिक पूछताछ में आरोपी ने बताया कि वह पासिंग आउट परेड देखने के लिए उत्तर प्रदेश से आया हुआ था। हालांकि उसके पास से परेड में शामिल होने के लिए किसी भी तरह का पास बरामद नहीं हुआ है।
मिली जानकारी के अनुसार, शनिवार को 343 कैडेट आईएमए से पास आउट हुए। पीओपी के दौरान कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के इंतजाम किए गए थे। प्रवेश गेट पर आर्मी इंटेलीजेंस भी सादी वर्दी में निगरानी कर रही थी। इस दौरान टीम को एक जवान पर शक हुआ। जो आर्मी वर्दी में पीओपी देखने के लिए प्रवेश कर रहा था। शक के आधार पर उसकी तलाशी ली गई। तलाशी के दौरान उसके पास से आर्मी से संबंधित कोई दस्तावेज नहीं मिले और ना ही पीओपी देखने के लिए कोई पास था। जिसके तुरंत बाद टीम ने उसे गिरफ्तार करते हुए पुलिस के हवाले कर दिया। आर्मी के एक अधिकारी ने बताया कि आरोपी की पहचान मोदस्सिर अली पुत्र सैय्यद मोहम्मद जफर अली निवासी पुलिस कॉलोनी मुगलसराय स्टेशन मुगलसराय चंदौली उत्तर प्रदेश के रूप में हुई। जिसके पास से आधार कार्ड समेत अन्य दस्तावेज मिले है। इसकी जांच खुफिया एजेंसी कर रही है। अधिकारी ने बताया कि आरोपी किस उद्देश्य के साथ संस्थान में प्रवेश कर रहा था इसके बारे में पूछताछ की जा रही है।