बिहार

सीएम धामी बोले- पीएम मोदी के दिल में बसता है उत्तराखंड

 देहरादून : मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के दिल में उत्तराखंड बसता है, यही कारण है कि प्रधानमंत्री मन की बात कार्यक्रम में अक्सर उत्तराखंड की जनता, प्राकृतिक संपदा, रीति-नीति और लोक परंपराओं का अक्सर जिक्र करते हैं। उन्होंने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के उत्तराखंड के प्रति लगाव पर उनका आभार जताया।

रविवार को मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने यह बातें डीएवी पीजी कालेज के ठाकुर पूर्ण सिंह नेगी मेमोरियल ओएनजीसी सभागार में कही। यहां मुख्यमंत्री ने प्रधानमंत्री मोदी के मन की बात के 105वें संस्करण के प्रसारण को देखा और सुना। वहीं, मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को अपने बीच पाकर छात्र-छात्राएं उत्साहित नजर आए। एनएसएस व एनसीसी के कैडिट ने मुख्यमंत्री से आटोग्राफ लिया। डीएवी पीजी कालेज के प्राचार्य प्रो. केआर जैन ने मुख्यमंत्री को सम्मान पट्टिका पहनाई। वहीं, राजपुर रोड क्षेत्र के विधायक खजान दास ने प्रतीक चिह्न भेंट किया। मुख्यमंत्री धामी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का मान की बात एक ऐसा कार्यक्रम है जिसके माध्यम से लोगों के सराहनीय कार्यों को आगे लाया जाता है। इससे अन्य लोगों को भी प्रेरणा मिलती है।

पीएम ने घोड़ा लाइब्रेरी का किया था जिक्र

प्रधानमंत्री ने नैनीताल के युवाओं की ओर से बच्चों के लिए शुरू की गई अनोखी ‘घोड़ा लाइब्रेरी’ का जिक्र किया। जिसके माध्यम से नैनीताल जनपद के दुर्गम 12 गांवों में रहने वाले बच्चों को स्कूल की किताबों के अलावा कविताएं, कहानियां और नैतिक शिक्षा की किताबें भी पढ़ने को मिल रही हैं। यह पहल बच्चों को खूब भा रही है। इस दौरान मुख्यमंत्री ने डीएवी कालेज में स्मार्ट लाइब्रेरी स्थापना की। इससे पहले मुख्यमंत्री को एनसीसी कैडेट ने गार्ड आफ आनर प्रदान किया। मुख्यमंत्री ने महाविद्यालय के शहीद स्मारक पर जाकर माल्यार्पण किया। उन्होंने राष्ट्रीय सेवा योजना के स्थापना दिवस पर कालेज में पौधरोपण भी किया। इस मौके पर कालेज प्रबंध समिति के उपाध्यक्ष डा. आरके. मेहता, वरिष्ठ सदस्य अशोक नारंग, कालेज के उपप्राचार्य डा. एसपी जोशी, एनसीसी के मेजर अतुल सिंह, डा. अर्चना पाल, प्रो. एचएस रंधावा, प्रो. एसके सिंह, डा. जीवन मेहता, डा. प्रशांत सिंह, डा. रवि शरण, डा. ओनिमा शर्मा आदि मौजूद रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button